मुस्कुराती हूं तो हर कोई आ जाता हैं
मुस्कान मांगने
कुछ दिन रो लेती हूं, देखना हैं कौन आता हैं
आंसू बांटने ।-
Pooja Meshram
(©मनोदिता)
390 Followers · 285 Following
👉Dr.Pooja Meshram
👉 मराठी काव्यसंग्रह प्रकाशित - ' मोरपंखिनी '
👉 You can follow me on
⚫Ins... read more
👉 मराठी काव्यसंग्रह प्रकाशित - ' मोरपंखिनी '
👉 You can follow me on
⚫Ins... read more
Joined 24 November 2017
28 APR 2020 AT 8:32
22 SEP 2020 AT 16:37
भिजवूनी गेला पाऊस हा
मन कोरडेच राहिले
का मी स्वतःस माझ्या
कोसळताना पाहिले?-
3 JUL 2020 AT 21:17
तुझे भुलाने की कोशिश में
खुद को भुला डाला
तेरे याद का हर किस्सा जब
दिलसे जला डाला ।-
1 JUN 2020 AT 12:37
न जाने क्यूं फिर भी
तु हर बार मुझको
हैं यादों में तेरे
लिए जा रहा हैं
न था इश्क़ तुझको
और शायद ये था भी
क्या अब भी वही तु
किए जा रहा हैं !
-
1 JUN 2020 AT 12:36
ये मौसम की बातें
तेरे साथ छूटी
ना तू मुझसे रूठा
ना मैं तुझसे रूठी
न जाने कहां थे
कहां आ गए हम
ना पहले तेरे थे
ना अब भी तेरे हम-
1 JUN 2020 AT 12:35
वो मीठी सी यादें
की नजरों से बाते
मुझे याद हैं अब भी
हर मुलाकातें
हैं यादे तेरी साथ
तु अब नहीं हैं
तेरे बिन ये मौसम भी
मौसम नहीं हैं
-
1 JUN 2020 AT 12:33
वो बादल का आना
तेरा मुस्कुराना
वो नजरों से तेरे
मेरा डर छुपाना
गरजते ही बादल
वो नजदीक आना
संभलते हुए खुद को
फिर पीछे जाना-