आज के दिन लागू हुआ हमारे देश का संविधान,
गणतंत्र के रूप में भारत को मिली एक नई पहचान।
वीरों ने सहर्ष किया अपने प्राणों का बलिदान,
ताकि बना रहे हमारे देश का सम्मान।
अब ये हमारा हैं कर्तव्य की हमें बचानी हैं देश की शान,
और देश के विकास में देना हैं अपना पूर्ण योगदान।
चाहें राह में आए कितने ही तूफ़ान,
समाज से मिटाना है अपराध का नामों निशान।
विश्व में रचने हैं नए कीर्तिमान,
विजय हो सदा हमारा हिंदुस्तान।
आओ मिलकर गर्व से लहराए तिरंगा महान,
सबसे प्यारा इस जहां में हैं हमारा हिंदुस्तान।
जय हिंद, जय हिंदी, जय हिंदुस्तान।-
परीक्षार्थी की होली
परीक्षा से चंद दिन पहले कर रहे थे प्रवेश पत्र का इंतजार,
पर कहना पड़ेगा, गजब है हमारी सरकार।
परीक्षा की तिथि बदलती रहती हैं हर बार,
और बेचारा परीक्षार्थी होता है शिकार।
नौकरी छोड़ परीक्षा की गाड़ी में हुए थे सवार,
अब लग रहा है, फंस गए जैसे बीच मंझधार।
इतनी मुश्किल से तो तैयारी ने पकड़ी थी रफ्तार,
ना जाने कहां से आई यह ईडब्ल्यूएस की बयार।
पर अब फिक्र को गोली मारो यार,
नहीं जाएंगी तेरी यह मेहनत बेकार।
तू रख यकीन होगा तेरा हर सपना साकार,
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मुबारक हो सभी को होली का त्यौहार।।-
परीक्षा से चंद दिन पहले कर रहे थे प्रवेश पत्र का इंतजार,
पर कहना पड़ेगा, गजब है हमारी सरकार।
परीक्षा की तिथि बदलती रहती हैं हर बार,
और बेचारा परीक्षार्थी होता है शिकार।
नौकरी छोड़ परीक्षा की गाड़ी में हुए थे सवार,
अब लग रहा है, फंस गए जैसे बीच मंझधार।
इतनी मुश्किल से तो तैयारी ने पकड़ी थी रफ्तार,
ना जाने कहां से आई यह ईडब्ल्यूएस की बयार।
पर अब फिक्र को गोली मारो यार,
नहीं जाएंगी तेरी यह मेहनत बेकार।
तू रख यकीन होगा तेरा हर सपना साकार,
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मुबारक हो सभी को होली का यह त्यौहार।।-
सजा है दरबार, ज्योत है जगमगाई
कुमकुम भरे क़दमों से माता रानी है आई।
अपना आशीर्वाद माता, झोली में भरकर है लाई
आप सभी को नवरात्रि की बहुत- बहुत बधाई।-
शब्द नहीं जिससे गुरु की महिमा का वर्णन हम कर पाए,
गुरु ही दीप बन अँधियारे में हमें राह दिखाए।
गुरु ही पथ प्रदर्शक बन हमें लक्ष्य का ज्ञान कराए,
सत्य पथ पर चलना गुरुवर ही हमें सिखाए।
अपने अनुभव से जो कोयले को हीरा बनाए,
हमारी ग़लतियों में सुधार कर हममे आत्मविश्वास वो जगाए।
गुरु ही हमे धैर्यता का पाठ पढ़ाए,
जीवन संघर्ष में हिम्मत गुरु बढ़ाए।
गुरु ही हमारे भविष्य की नींव मजबूत बनाए,
शिष्य को नई पहचान मिले और गुरु खुशी से फूले ना समाए।
अपने ज्ञान की ज्योत को जो चहुं और फैलाए,
आओ ऐसे गुरु के चरणों में हम बारम्बार शीश नवायें।-
वो लड़ना झगड़ना,
वो रूठना मनाना,
वो बचपन के क़िस्से,
वो हंसना हसाना,
कितना अलग था वो ज़माना।
आज आपकी ये बहना,
इतना ही चाहती है कहना,
हर क़दम पर मेरे साथ रहना,
चमके ये बन्धन जैसे हो गहना।
हमेशा इसी तरह से मेरा साथ निभाना,
यूहीं गाते रहे हम प्यार का तराना।
Happy Rakshabandhan to all my Lovely Bhaiya & Bhabhi-
वाह लड्डू गोपाल तेरी लीला न्यारी,
जन्माष्टमी पर पूजा तक नहीं करवाई तूने बाके बिहारी।
आवाज़ उठाई बहू ने तो गलती बता दी उसकी सारी,
बेटे के ग़लत कर्मो का साथ देने वाली फिर रही है अब मारी मारी।
बात पता चलने पर भी उसके दो थप्पड़ क्यू नही मारी,
घर तुड़वाने में तुम लोगो की है ज़ीमेदारी।
बोलती है क्या हो गया आज कल तो लड़के लड़की की होती है यारी,
पता था तुझे पहले से तेरे बेटे की नीयत है कारी।
उनकी चालो पर पड़ गया सच भारी,
चुल्लू भर पानी में डूब मरने की करनी चाहिए अब उनको तैयारी।-
आओ हम सब मिलकर आजादी का जश्न मनाए,
सपनों से भी प्यारा, अपना हिन्दुस्तान बनाए।
जहाँ सभी के आंगन में खुशियों की बग़िया महकाएं,
जहाँ बाहर अकेले जाने में भी कोई लड़की ना घबराएं।
जहाँ सभी साथ बैठकर दिल से ठहाके लगाएं,
जहाँ सभी बराबरी के एक सुर में तराने गाए।
आओ सबको शिक्षा का अधिकार दिलाएं,
संस्कारों की नींव पर शान से तिरंगा फहराए।
स्वदेशी की आग को सबके दिलों में हम जगाएं,
तो चलो देश को सही मायने में आज़ाद कराएं।-
आप जैसा व्यक्तिव जन्म लेता है सदियों में एक बार,
दुआ है खुशहाली दस्तक दे हर पल आपके द्वार।
आपके स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते है हम ईश्वर से बारम्बार,
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं करे आप स्वीकार।
-
दोस्ती हैं एक प्यारा सा एहसास, ये रिश्ता होता है कुछ ख़ास,
जिसके जीवन में है सच्चा दोस्त, उसके जीवन में है हर्षोउल्लास।
ना खून का रिश्ता, ना कोई बंधन, फिर भी साथ रहने को तत्तपर है ये मन,
क्यूंकि दोस्त नहीं होने देता हमें कभी भी उदास, दोस्ती है एक प्यारा सा एहसास।
जिसे कह सकते है अपने दिल की हर एक बात, जो नहीं तोलता हमारे शब्द और जज़्बात,
जो हमारी कमियों को दूर करने का करता है प्रयास, दोस्ती है एक प्यारा सा एहसास।
दोस्त होता है हमारा राजदार, उस जैसा नहीं कोई भी वफादार,
बेगरज सुनता है जो हमारी सारी बकवास, दोस्ती है एक प्यारा सा एहसास।
वो गलती पर हमारी हमें है डांटता, तो गम की धूप में साया है बनता,
लड़ते-झगड़ते खट्टी-मीठी यादें है अपने पास, दोस्ती है एक प्यारा सा एहसास।
दुनियां जब भी दिखाती है हमें आंखें, खड़े रहते हैं हमारे दोस्त कंधे से कंधा मिलाके,
ना जाने कैसे हो जाता है उन्हें हमारे दुखी होने का आभास, दोस्ती है एक प्यारा सा एहसास।
चाहे दुनियां लाख़ उड़ाए हमारा उपहास, पर रख तू इतना विश्वास,
हमारी दोस्ती रचेगी एक दिन इतिहास, क्यूंकि हमारी दोस्ती है कुछ ख़ास।
Happy Friendship Day to All My Dear Friends!-