पापा....... ❤
यह दुनिया बहुत मतलबी है पापा
मैं हर रिश्ता निभाना चाहती हूँ पापा
मैं आपकी परछाई बनके आपके सारे
सपनो को सजाना चाहती हूँ पापा
यहाँ तो मेरे अपने ही हमसे हर रिश्ता तोड़ने लगे है
पापा... मैंने तो उन्हे मनाने कि हर कोशिश कि पापा
लेकिन ओ लोग तो सिर्फ आपके पैसों के पीछे थे
पापा.........
अब ओ लोग ये सोचते है की मैं उनको आपकी
हर एक निसानी दे दूँ.....
लेकिन ये तो गलत हैं ना पापा...मैं कैसे दे दूँ ओ तौफे जो अपने हमारे लिए लिया था.....
जिसमे आपकी खुशी थी हमारे लिए पापा....
उनमे तो हक मेरा हैं ना पापा... ❤
पापा एक बार मुझे मिलो तो बताओ
यहाँ तो भाई बहन का प्यार भी पैसे से था पापा
आज लोग हमे invited भी शादी के मंडप पर
बैठ कर करते है पापा....
अब ओ रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा पापा....
लेकिन फिर भी आशा हैं उसे बिखेरने ना दूँ...
मैंने तो आपके बिना खुद के लिए कपड़े नहीं ली पापा....
लेकिन आज आपके बिना लेना मेरी मजबूरी थी पापा
लेकिन मेरी उसी मजबूरी का कुछ लोगो ने मजाक बना दिया पापा....
ओ लोग आपके अपने नहीं थे पापा....
ओ लोग आपकी खुशी और कामयाबी
से जलने वालो में थे पापा.......
कभी मिलूँगी आपसे तो बताऊंगी पापा
हमारे अपने कैसे गिरगिट की तरह रंग बदलने वालों
में से है....... पापा ❤❤
-
pasand hai....
हर एक पल खुशनुमा बन जाया करती थी
जब मेरे पापा मुस्कुरा दिया करते थें
अब बताओ कहा से लाऊँ ओ वक्त
जब मेरे पापा मुझे हंसा दिया करते थें
Miss you papa 😭😭-
जिसको कोई फर्क नहीं पड़ता
मैं कैसी हुं, मेरे ख़ुशी में, मेरे दुख में
मेरे साथ नहीं बैठ सकता.....
फिर ऐसी मोहब्बत का क्या करू
जो मुझे कभी समझ नहीं सकता 💕💕-
उसे नाराजगी कैसी
मैं कुछ थक सी गई हूँ
रिश्ते निभाते निभाते.....
क्या बोलू अब किसी को
कुछ समझ नहीं आता....
मैं कुछ थक सी गई हूँ
खुद के आँशु पोछते पोछते.....
काश कोई मुझे भी समझ जाता
पल भर की तन्हाई से दूर
खूबसूरत सा पल एहसास
करा दिया करता.....
-
मन तो बहुत किया
उसे online देख कर msg कर लूँ
फिर याद आया...
जब उसे मेरे feeling की कदर नही
तो रिश्ता कैसे निभायेगा......-
Suna hai waqt Or halat Sab kuch badal dete hai....
Kya maine sahi suna hai
Bas ab intejar hai us pal ka jo sab kuch
Badal dega.....-
-: दर्द :-
दर्द मुझे इस बात से ना था की
मेरे हालत ठीक नहीं है
दर्द तो तब हुआ मुझे जब
मुझे अपना कहने वाले
सामने बैठ कर भी मेरे
हालातो का मजाक बनाया करते है
लेकिन खुशी हुई इस बात की
वक़्त रहते सब की हकीकत तो
पता चला गई...... ❤
-
जिंदगी......
जैसे दिन के बाद
रात का बसेरा होता हैं
दुःख के बाद
खुशियों का आगमन होता है
ये जिंदगी हर
मोड पर एक नया पहलु
बना दिया करती हैं....
जिंदगी जीने का हुनर
बता दिया करती हैं... ❤-