Tu mera hai to kya gam hain..
Duniya ke sare gam bhi kam hain..-
जमाने को छोड़े तो
एक जमाना हो गया।
तेरे पास आने का बस
एक बहाना हो गया।-
आपको पता है
इंसान की आधी मौत तो
उसी दिन हो जाती है
जब उसका मनपसंद शख़्स
उसे छोड़ जाता है-
कितने बरस बीते होंगे,
इन आते जाते मौसमों के संग।
कितने ही सावन भीगे होंगे,
पर उतरा ना वो पक्का रंग।
कितने दिनकर निकले होंगे,
इन गुज़रते हुए सालों में।
कितने ही क़िस्से निकले होंगे,
प्यार में दिलवालो के मगर
मगर आज भी क़ायम वही एहसास,
जो महसूस किया था दिल के पास।
इक पल में मिला था इश्क़ की अर्श,
याद है मुझे तेरी आँखों का स्पर्श ।-
काश मेरे धड़कनों की सदा सुन लो तुम।
आज चुपके से मुझको गले लगा लो तुम।
कुछ तो बोलती हैं ख़ामोशियाँ, मेरे लबों की,
कुछ देर पास बैठो, संग मुस्कुरा लो तुम।
छूकर निगाहों से, दो पल सुकून दे दो,
बदले में,मेरे दिल की हर दुआ लो तुम।
तुम पर टिकी हुई हैं मेरी तमाम खुशियाँ,
अपनी आखिरी तमन्ना मुझको बना लो तुम।
मोहब्बत का ये रिश्ता,मैं ताउम्र निभाऊँगी,
अब थाम लो मुझको , जीने की वजह दो तुम ।-
नींद की गोलियां भी
कल रात कहने लगी
हम इंसानों पर असर करते हैं
आशिको पर नहीं-
तुझे मिल जाएगा मुझसे भी खूबसूरत कोई
मगर मोहब्बत कभी मुझ जैसी नहीं मिलेगी-
पागल नहीं थे
हम जो तेरी हर बात मानते थे
बस तेरी ख़ुशी से ज्यादा
कुछ और अच्छा नहीं लगता था-