Pooja Kurmi   (@पूजा)
118 Followers · 74 Following

read more
Joined 6 July 2020


read more
Joined 6 July 2020
6 HOURS AGO

मोहब्बत करने में मशरूफ़ हैं सारे
बस निभाने का वक़्त किसीके पास नहीं..!!

-


3 SEP AT 17:08

तुम अगर साथ होते तो
मेरे शहर के ये भींगे बादल
आज सिर्फ़ आसमान में नहीं
मेरे हथेलियों में उतर आते..!!

-


3 SEP AT 16:51

तेरा यूं मेरी ज़िंदगी में आना
फ़िर मेरी रूह में उतर जाना..

कुछ तो था तुझमें
वरना आसान नहीं था
मेरे दिल में तेरा मुकाम पाना।।

चंद पलों की खुशियां देकर
यूं ज़िंदगी भर तन्हा छोड़ जाना..

कुछ तो था तुझमें
वरना आसान नहीं था
मेरे खुशनुमा चेहरे से मुस्कान छीन पाना।।

-


3 SEP AT 4:01

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये सोचा न था
सामने बैठा था वो मेरे पर मेरा न था..!!

-


10 AUG AT 15:56

भुला के सब मुझे कभी आगे चलना नहीं आया
मेरा माजी वो सूरज है जिसे ढलना नहीं आया।।

मुझे छोड़ा है जबसे यारों मेरे ही साए ने
फ़िर किसी के छोड़ जाने पर मुझे रोना नहीं आया।।

मिला सूरज मिला पानी मिला माली..
मगर फ़िर भी
मोहब्बत की कमी में फूल को खिलना नहीं आया।।

उसे मैं देखती रही महज़, बस कुछ कह नहीं पाई
मुझे अफ़सोस है कि मुझे उससे मिलना नहीं आया।।

बड़ी कोशिश करी मैंने अपने होठों से, मिन्नतें की
मगर इनको कभी भी बिन डरे हंसना नहीं आया।।

मुझे मालूम था मेरी आंखों का क्या क्या धोखा था
मगर मुझे मेरे अपनों के धोखों से ही बस बचना नहीं आया।।

भुला के सब मुझे कभी आगे चलना नहीं आया
मेरा माजी वो सूरज है जिसे ढलना नहीं आया।।

-


5 AUG AT 2:31

खोने के तुरंत बाद नहीं होता है खो देने का एहसास..!!
वो तब होता है
जब ये निश्चित हो जाए कि खोई हुई चीज़ पुनः पाई नहीं जा सकती है..!!

-


15 JUL AT 19:50

जिसे इश्क़ की सिफ़त समझ आ जाए
वो ख़ामोश रूहों की सिसकियां भी सुन लेता है..!!

-


14 JUL AT 18:24

बेहद मुश्किल होता है
एक अनकही कहानी को अपने ही अंदर दफ़न कर के जीना..!!

-


13 JUL AT 0:47

खून बहाना ज़रूरी नहीं है किसीको मारने के लिए
किसीके आत्मा पर किया गया वार, मौत से भी गहरी चोट देती है..!!

-


7 JUL AT 17:33

सुधा: पुनर्जन्म झूठ है या सच..??
" अगर झूठ है तो 'चंदर' अब तुमने मुझे अनंत काल के लिए खो दिया है..!!"

-


Fetching Pooja Kurmi Quotes