मोहब्बत करने में मशरूफ़ हैं सारे
बस निभाने का वक़्त किसीके पास नहीं..!!-
#Commercian
राही हुं मैं..
रास्ता हुं में..
मंजिल भी शायद मैं ही हुं..
... read more
तुम अगर साथ होते तो
मेरे शहर के ये भींगे बादल
आज सिर्फ़ आसमान में नहीं
मेरे हथेलियों में उतर आते..!!-
तेरा यूं मेरी ज़िंदगी में आना
फ़िर मेरी रूह में उतर जाना..
कुछ तो था तुझमें
वरना आसान नहीं था
मेरे दिल में तेरा मुकाम पाना।।
चंद पलों की खुशियां देकर
यूं ज़िंदगी भर तन्हा छोड़ जाना..
कुछ तो था तुझमें
वरना आसान नहीं था
मेरे खुशनुमा चेहरे से मुस्कान छीन पाना।।
-
भुला के सब मुझे कभी आगे चलना नहीं आया
मेरा माजी वो सूरज है जिसे ढलना नहीं आया।।
मुझे छोड़ा है जबसे यारों मेरे ही साए ने
फ़िर किसी के छोड़ जाने पर मुझे रोना नहीं आया।।
मिला सूरज मिला पानी मिला माली..
मगर फ़िर भी
मोहब्बत की कमी में फूल को खिलना नहीं आया।।
उसे मैं देखती रही महज़, बस कुछ कह नहीं पाई
मुझे अफ़सोस है कि मुझे उससे मिलना नहीं आया।।
बड़ी कोशिश करी मैंने अपने होठों से, मिन्नतें की
मगर इनको कभी भी बिन डरे हंसना नहीं आया।।
मुझे मालूम था मेरी आंखों का क्या क्या धोखा था
मगर मुझे मेरे अपनों के धोखों से ही बस बचना नहीं आया।।
भुला के सब मुझे कभी आगे चलना नहीं आया
मेरा माजी वो सूरज है जिसे ढलना नहीं आया।।-
खोने के तुरंत बाद नहीं होता है खो देने का एहसास..!!
वो तब होता है
जब ये निश्चित हो जाए कि खोई हुई चीज़ पुनः पाई नहीं जा सकती है..!!-
जिसे इश्क़ की सिफ़त समझ आ जाए
वो ख़ामोश रूहों की सिसकियां भी सुन लेता है..!!-
बेहद मुश्किल होता है
एक अनकही कहानी को अपने ही अंदर दफ़न कर के जीना..!!-
खून बहाना ज़रूरी नहीं है किसीको मारने के लिए
किसीके आत्मा पर किया गया वार, मौत से भी गहरी चोट देती है..!!-
सुधा: पुनर्जन्म झूठ है या सच..??
" अगर झूठ है तो 'चंदर' अब तुमने मुझे अनंत काल के लिए खो दिया है..!!"-