साल बदले, पन्ने पलटे
घटते बढ़ते रिश्तें
जिसमें दिल मेरा बार-बार उलझे
क्यू सबको छोड़कर
मेरा दिल ही बार-बार समझे....
-
POOJA KUMARI
(Dil se)
73 Followers · 12 Following
Dhup ho ya chaoo ,tum mujhe ek jaisa paoge
Kaate ho ya phool ,tum mujhe ek jaisa paoge
Khusi... read more
Kaate ho ya phool ,tum mujhe ek jaisa paoge
Khusi... read more
Joined 11 March 2018
8 FEB 2021 AT 13:39
13 JUN 2020 AT 9:55
इश्क की नाव लेकर
ना जाने कितने ही आशिक इस समंदर में डूब गए
सच-सच बताओ उसने तुम्हें डूबाया
या तुम ही उसे लेकर डूब गए-
23 AUG 2020 AT 23:54
तो समझ जाते
कि अल्फ़ाज़ भले ही जरा सख्त है
पर एहसासों में सख्ती जरा भी नहीं है
तुम्हारे लिए प्यार का सूरज ढल सा गया है
पर मेरे लिए वो यहीं कहीं चांद के पीछे छुपा है
-
21 AUG 2020 AT 21:21
ख्वाहिशें देखने वाले बहुत है
पर उससे भी कई ज्यादा उसे तोड़ने वाले है
हमारी हर कमजोरी का एहसास दिलाने वाले है
दिल की सारी आवाजें किसी शोर में खो जाती है
जब उड़ने की बारी आती है तो बंधा पंखों को देख
सारी ख्वाहिशें खुद ब खुद टूट के बिखर जाती है।।-