🍗Chicken🍗..and waiter 👨said that sir please🙏 wait for 10minutes..
-
सोची थी जो बात वो सारी बात हो गई
एक अरसे बाद ही सही उससे मुलाकात हो गई ..
चाह थी मैं कहता रहूंगा वो सुनती रहेगी पर
उससे मिलने के बाद मेरी जुबां खामोश हो गई..
चाह थी उसकी बाहें थाम लबों को चूम लूं पर
उससे मिलने के बाद अपनी ही रूह से मुलाकात हो गई...
चाह थी ये करूंगा वो करूंगा पर उसकी
आंखों में देखते ही इच्छाएं मेरी सारी समाप्त हो गई...
अपने मन को बंदिशों में बांध रखा था मैंने,
उससे मिलने के बाद बंदिशें सारी आजाद हो गई...
❤️-
दीदार होते हीं महबूब के हमारी कैफियत बदल
जाती है..
आहिस्ता से निगाहें उनके झुमके पर जा अटक
जाती हैं..
तासीर माथे की बिंदिया उनकी गजलें लिख
जाती हैं..
फकत उनकी बातें ही दिल पर दस्तरस कहर
ढ़ाती हैं..
बाबस्ता सा है उनसे रूह का रिश्ता इस कद़र
जनाब,
उनकी उठती पलकें धड़कनें बढ़ा जाती हैं...-
जो जन्म से पहले ही उन्हें मार देते हैं...
जन्म के बाद फिर कहीं फेंक जाते हैं...
आसमान दिखाकर जंजीरें बांध जाते हैं...
उनकी इच्छाओं का कत्लेआम मचा देते हैं....
समाज के उन पिछड़े सोंच वालों को भी..
Happy daughters day..
क्योंकि अगर ये न होतीं तो आप भी न होते..-
मोहब्बत में लोग भले ही बर्बाद हो जाएं मगर उनकी मोहब्बत जरूर आबाद हो जाती है... खैर!!
-
I threw my dreams away behind the bars of restrictions and compulsion...
-