तेरे आने से मेरे ख्वाबों को हकीकत बना दिया|
मेरे बचपन को फिर से तूने आईना दिखा दिया||
ख़ुशी से खिल उठी है मेरी ये जिंदगी|
क्यूंकि तूने आकर मुझे माँ का दर्जा दिला दिया||-
छोटी सी, प्यारी सी दुनिया है मेरी,
माँ पापा की इबादत करूँ ... read more
तन्हा सी जिंदगी में,
यही तो हमदम मेरा।
हर गुफ़्तगू करू उससे
दिल की हर बात रख दु,
चाँद ही तो दिलबर मेरा।।-
भीड़ है शहरों की सड़कों पर,
अजनबी से एक दूसरे से रहते है।
सुकून है गांव की सड़कों पर,
जहाँ एक दूसरे पर जान छिड़कते है।-
बहुत ताकत होती है कलम में.......
जिंदगी की हकीकत को कोरे,
कागज पर उतार देती है।
समाज की कुरूतियों को,
शीशे की तरह साफ कर देती है।
छात्रों के जीवन को फूलों,
की तरह सँवार देती है।
चाहे बंद हो कमरे में गुनाह,
सारे जहां को उससे रूबरू करा देती है।
- pooja karma❤️
-
बचपन के प्यार, लड़ाई का अब चेहरा बदलने सा लगा है,
भाई से लड़ के, छिन कर खाने का अब हक़ ही बदल गया है।
"अपना ही घर अब मुझे पराया सा लगने लगा है"
माँ की रसोई का भी अब नक्सा बदल गया है,
कौन सी चीज कहा रखी है मुझे अब पूछना पड़ रहा है,
माँ कहती है क्या खायेगी मेरी बेटी,
कुछ दिन के बाद तो तू वेसे भी चली
जायेगी,ये सुन कर।
"अपना ही घर अब मुझे पराया सा लगने लगा है"
बेटी पराये घर से आई है यही सोच कर
पापा के डांटने, प्यार करने का तरीका भी अब बदल सा गया है।
"अपना ही घर अब मुझे पराया सा लगने लगा है"
कितने दिन गिनती के लाई हो बेटी ,
कब तक रुकोगी, हर पड़ोसी के मन मे
अब ये सवाल उठने लगा है।
"अपना ही घर अब मुझे पराया सा लगने लगा है"
चिड़िया का बसेरा बस चार दिन का होता है
ये मेरा बैग ही हँस हँस के मुझे कहने चिढ़ाने लगा है।
"अपना ही घर अब मुझे पराया सा लगने लगा है"
-
शुक्रगुजार है हम उस खुदा के,
जो आप हम पर यूँ महरबान हुए,,
हाथ में हाथ थाम कर,
दिन की अच्छि सुरुआत में
आप हमारे साथ हुए,,
-
तेरे होने से मुझमे नूर है
ये मेरी जिंदगी की हकीकत है
की तुझ बिन मुझे मौत भी कुबूल है,-
"ऐ दिल तू हिम्मत रख,
हर टूटी ख्वाहिशों के अंधेरो में,
उम्मीद का एक दिया रोशन रहता है"
-