क्यूकी सूरत तो कुछ दिन बाद बिगड़ ही जानी है....
एक सीरत है जो शमशान तक साथ चलती हैं।।-
Pooja Joshi
(Pooja...)
238 Followers · 14 Following
विश्वास है खुद पर...
Joined 31 January 2018
17 OCT 2020 AT 21:18
18 OCT 2021 AT 23:26
पर नज़र नही आता...
खून भी निकलता है
दर्द भी होता है
आँसु भी आते हैं
पर नज़र नही आता...-
11 OCT 2021 AT 23:14
31 MAY 2021 AT 0:38
तुम सलामत रहो...
तुम्हारी प्यारी मुस्कान सलामत रहे...
तु खूब नाम कमाये...
तु खूब आगे तक जाये...
मेरी प्यारी परी
तेरे सारे सपने सच हो जाये...
तेरी झोली खुशियों से भर जाये...
तुझे मेरी भी उमर लग जाये...-
29 NOV 2020 AT 22:04
इरादे बन बन कर टूट जाते है...
माँ की नगरी में भी वही जाते है
जिन्हे माँ खुद बुलाते है।।-
28 NOV 2020 AT 15:10
मेरा न था...
वो मंजिल
मेरी न थी...
फिर भी न जाने क्यों आये
मेरे लिए ये रास्ते के काँटे...
फिर भी न जाने क्यों आयी
मेरे लिए ये मंजिल की धूप....
-