युगों तक तेरी कुर्बानी का ज़िक्र रहेगा
ऐ भगत! तेरा इतिहास अमर रहेगा ।
नज़ारा तेरी शहादत-सा कहीं नहीं,
ये देश क्रांति का 'वो' दीपक ढूंढता है,
वो मार के भी तुझे मार ना सके,
लाहौर की गलियों में अब भी 'इंक़लाब' गूंजता है,
युगों तक रहेगा तेरी जवानी का त्याग,
युगों तक तेरे तूफानी हौसलों का असर रहेगा,
ऐ भगत! तेरा इतिहास अमर रहेगा ।
जन्मा था एक वीर, गुलामी से लड़ाई के लिए,
आँखों में एक आग लिए बुराई के खिलाफ,
जंजीरों का उसपे ज़ोर कहाँ था
जिसने अपनी रूह रिहा कर दी वतन की रिहाई के लिए,
फ़िज़ाओं में तेरी खुशबू अब भी है बाकी,
इस मिट्टी में तेरी सरफ़रोशी का कहर रहेगा,
ऐ भगत! तेरा इतिहास अमर रहेगा ।-
A Lerner
।। हर हर महादेव ।।
Stay private keep them guessing 🤔
Pehla pyar 💕 CHAI