Pooja Jaiswar   (_immature_writes)
25 Followers · 4 Following

A Lerner
।। हर हर महादेव ।।
Stay private keep them guessing 🤔
Pehla pyar 💕 CHAI
Joined 28 April 2019


A Lerner
।। हर हर महादेव ।।
Stay private keep them guessing 🤔
Pehla pyar 💕 CHAI
Joined 28 April 2019
28 SEP 2023 AT 13:47

युगों तक तेरी कुर्बानी का ज़िक्र रहेगा
ऐ भगत! तेरा इतिहास अमर रहेगा ।
नज़ारा तेरी शहादत-सा कहीं नहीं,
ये देश क्रांति का 'वो' दीपक ढूंढता है,
वो मार के भी तुझे मार ना सके,
लाहौर की गलियों में अब भी 'इंक़लाब' गूंजता है,
युगों तक रहेगा तेरी जवानी का त्याग,
युगों तक तेरे तूफानी हौसलों का असर रहेगा,
ऐ भगत! तेरा इतिहास अमर रहेगा ।
जन्मा था एक वीर, गुलामी से लड़ाई के लिए,
आँखों में एक आग लिए बुराई के खिलाफ,
जंजीरों का उसपे ज़ोर कहाँ था
जिसने अपनी रूह रिहा कर दी वतन की रिहाई के लिए,
फ़िज़ाओं में तेरी खुशबू अब भी है बाकी,
इस मिट्टी में तेरी सरफ़रोशी का कहर रहेगा,
ऐ भगत! तेरा इतिहास अमर रहेगा ।

-


21 JUN 2021 AT 14:16

Thank you for bringing enthusiasm to my life when I am depressed, for making me happy when nothing good is going on in my life.

-


28 MAY 2021 AT 13:04

जो तुझे देख के मिलता है,
सारा मसला सुकून का है।

-


21 MAY 2021 AT 11:56

Ishq toh humein bhi karna tha par
Chai jesa koi mila hi nahin...

-


15 MAY 2021 AT 22:29

Love me for the way I am
Or watch me as I go
I don't use filters
Neither on my picture
Nor on my words

-


9 MAY 2021 AT 14:25

माँ को देखकर मुस्कुरा लिया करो,
अब हर किसी की किस्मत में केदारनाथ तो नहीं होता।

-


27 APR 2021 AT 12:10

गिने-चुने लोग ही हैं ख़ास मेरे लिए
तुझे, उन्हीं ख़ास में
शामिल कर लिया है।

-


26 APR 2021 AT 14:46

भी बीत जायेगा
आज भले ही लाखो परेशानियां हैं,
सब्र रख कल खुशियों का मंज़र भी ज़रूर आएगा।

-


25 APR 2021 AT 22:37

एक ही कमरे में बीत रही है जवानी ,
न प्यार मिला ना नौकरी अब तक ।

-


25 APR 2021 AT 22:32

Music 🎶

-


Fetching Pooja Jaiswar Quotes