My heart is your art
-
CA by profession
And writer by heart
Insta : thesoulfulwriter6
पहला शब्द माँ
जब चोट लगे माँ
तुम्हें डांट से बचाए माँ
फिर भी तुम्हारी डांट खाए माँ
जिस दुनिया के लिए तुम उससे लड़ते हो
उस दुनिया में लाने वाली माँ
यह दिन तेरी कुर्बानियों को नहीं समेट सकता
मेरा हर एक पल तेरा आभारी है माँ-
MEN saying "Not feeling good at Home"- ACCEPTABLE
WOMEN saying same - OBJECTIONABLE
WHY!!!???-
बिटिया खो कर भी
हमेशा
"बेटी का बाप" ही झुकता है
ऐसा क्यूँ होता है???-
थोड़ी खुद की परवाह करना सीख ले दोस्त
बहुत बेचैन रहते हैं वो लोग
जो दूसरों को याद किया करते हैं-