Pooja jain✍   (Pooja jain ✍)
370 Followers · 21 Following

Joined 16 February 2019


Joined 16 February 2019
16 FEB 2023 AT 14:16

जिन्हें हमेशा साथ रखना चाहती हूं,
उन्हें फिर थोड़ा दूर रखती हूं

-


15 FEB 2023 AT 12:27

यूं तो पढ़ लेती हूं आंखों को, चेहरों को, समझ जाती हूं बातों को, इरादों को पहली ही दफ़ा,

लेकिन फिर भी नासमझी में जीना ही रास आता है मुझको हर दफ़ा|

-


8 JAN 2023 AT 10:21

एक ग़लती सबक बेहतरीन दे जाती है,
लेकिन कई दफा वक्त भी बहुत ले जाती है

-


6 JAN 2023 AT 16:14

अगर किया है किसी ने‌ आपसे प्यार का इजहार,
तो‌ भले‌ ही‌ ना कर पाओ उसे स्वीकार
लेकिन इज्जत पाने का हकदार तो‌ होता ही है ना वो प्यार

-


5 JAN 2023 AT 15:18

किसी के साथ उतनी दूरी तो चले ही जाती हूं मैं,
जितनी में बाद में ये अफसोस ना हो कि मुझे जाना चाहिए था

-


27 JUN 2022 AT 9:27

किसी को इतना मत पाओ
कि फिर उसे खोने का डर सताने लगे

-


26 JUN 2022 AT 11:06

बड़ी देर से आया है
कुछ वक्त पहले बहुत जरूरी था
जो जीने का ढंग उसने मुझे आज सिखलाया है

-


26 JUN 2022 AT 10:52

मेरा
पर सब कुछ वही है

-


12 DEC 2021 AT 12:40

रखती नहीं किसी से दूरियाँ आज भी,
मगर दौड़कर गले लगना अब मेरी फितरत नहीं

-


9 MAY 2021 AT 10:28

तुझसे किया हुआ हर एक वादा निभाना है,
तू जो चाहती है, मुझे वो बनकर दिखाना है

-


Fetching Pooja jain✍ Quotes