Pooja   (_lyrical.eMotions_)
245 Followers · 48 Following

read more
Joined 3 December 2017


read more
Joined 3 December 2017
23 AUG AT 18:35

The Exhaustion of trying to exist with Good intentions in a world...where we are only judged with what it looks from outside!

-


12 AUG AT 16:49

तुम बड़े हो जाते हो जब समझ आता है कि जो प्यार के नाम पर हुए वो सिर्फ सौदे थे।

-


11 AUG AT 19:00

Some people don't struggle anymore because of the Bad memories of Past experiences..
But with their own ability to accept the Good things that are actually happening in their Life after all that suffering.

-


8 AUG AT 0:05

मेरे और मुझे बनाने वाले के बीच में कुछ है चुपचाप सा जो बोलता है बिना शब्दों के...
कुछ ऐसा जो मुझे मन ही मन मुस्कुराने का मौका देता है या जब मैं रोता हूं तो बिना कुछ कहे मुझे चुप करा देता है।
जो हर बात सुन लेता है मेरे मन की और पूरी भी कर देता है बिना कहे...
सुनाए दे रहा है उसे सब, दिखाई दे भी रहा है की नहीं ये बहुत बार मेरे मन में शंका होती है...
लेकिन मेरी हर शंका का जवाब मेरे शंकर अपनी भाषा में अद्भुत तरीके से देते हैं।
जैसा और जितना मैं हूं मुझे एसे ही अपना लेता है वो, बिना किसी मतलब के मुझे प्रेम करके..
इस चुपचाप से रिश्ते में भक्ति से ज्यादा प्रेम महसूस करता हूं। भक्ति कहने के लायक पूजा पाठ नहीं कर पाता बस उसे अपना हर कर्म प्रेम से कभी दुख में समर्पित कर देता हूं।
जबसे जुड़ा हूं उनसे..इस रिश्ते को मैं मन से महसूस करके जीता हूं!

-


6 AUG AT 21:19

अपने अंदर के बच्चे से खुद ही माफ़ी मांग लेना जब कभी भी मिले वो रोता हुआ, अकेला आज भी।
जब जरूरत थी या तब ही नहीं किसी को फर्क पड़ा तो अब भी उसे कोई मानेगा समझेगा जानेगा नहीं...इसलिए उसे गले लगाना या कोशिश करना उसके हर एक टूटे हुए हिस्से से जुड़ने की जो दूसरों की नसमझी में टूट गए।
उसे कहना कि माफ़ कर दे उन सब बड़ों को जिनमें बचपना था उससे ज्यादा और जिन्होंने उसे बड़ा बनने की सीख दी।
उसे कहना है कि सबको प्यार करना जरूरी नहीं है और किसी से नाराज़गी रख कर अब कोई फ़ायदा नहीं।
तो सबको बस जाने दो...जिस वक्त में थे वो वहीं छूट जाने दो।
उसे बताओ कि तुम हो मेरे लिए जरूरी, तुम्हारी हर जरूरत के लिए मैं हूं...
चाहे कोई हो ना हो, था या नहीं मायने अब नहीं रखता। जब भी वो अकेला या उदास दिखे उसे कहना कि वो काफी है और तुम हो उसके लिए यहां हमेशा उसके साथ।

बस इतना कहना उसे या वो सब मान जाएगा।
यकीन करो!

-


4 AUG AT 16:33

Great writing is anyone of the two-
Either its the Basic concept expressed using the best kind of words moulded in a Drastic way...
Or
An unpopular/creative concept using the simplest but empowering words.

-


30 JUL AT 15:52

Kids grown up in Chaotic/dysfunctional families will see & Live the life differently than Kids grown up in Peaceful/normal one.

Being that kid half of your life will be wasted in finding the Peace/love that was always missing and other one trying to heal/overcome absence of parental care or love when needed the most growing up.

-


30 JUL AT 15:32

Integrity is a weird quality, Rare too.
At times it will make you feel guilty and accountable for your actions and saves you from putting unnecessary Blame on someone.
Increasing your self awareness sometimes it ends up making you feel more bad about something than you would have done in real.

It helps you keep a check on your self ego and destroy your idea of being always right which is needed in Life for self growth.
Difficult to handle but good thing to have for a Long run.

-


27 JUL AT 17:42

Jahan se utha hoon us Zameen ko humesha Yaad rakhna hai..

Jisse bana hoon us Zameer ko ese hi Khaas rakhna hai.

-


23 MAY AT 19:41

एक वो है जो कहता है कि मुझे अब तारीख़ें याद नहीं रहती...

और एक मैं हूँ जो कम्बख्त हर वो चीज़ याद किये बैठा है जो भूल जानी चाहिए।

-


Fetching Pooja Quotes