I am a student of M.A
Home Town - ◦•●◉✿ "𝗕𝗶𝗵�... read more
क्या करोगें तुम...
जब तुम्हें ये पता चल जाए कि,
"विश्वास" शब्द में ही
"विष" का वास हैं?
@pooja gupta-
What will you do... when you come to know that the word "belief" itself contains "poison"?
__ #pooja gupta-
रात से आंख मिचौली में..
हमनें रात से पूछा,
आकाश में तारों से पूछा,
तारों का टिमटिमाना हमें..
किसी की याद दिलाता है,
यूँ तो दूर है हमसे,
लेकिन..
पास होने का,
अहसास..
कराता हैं..
क्यूँ न,
रात..
को_
"राज़" कहें।
#__pooja gupta
-
क्यूँ डरें....
जिंदगी में जाने क्या होगा?
कुछ ना होगा, तो तजुर्बा तो होगा..
अगर आप जिंदा हैं तो
आपको वक्त के साथ बदलना चाहिए।
दिनों में तुम अपनी बेताबियां लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम।
नजर में ख्वाबों की बिजलियाँ लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम।
जो अपनी आंखों में है हैरानियां लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम!
मैं दुश्मनों से भी खुद्दारी की उम्मीद करता हूँ
सर किसी का भी हो
कदमों में अच्छा नहीं लगता।
_जावेद अख़्तर✍️-
बयान
ईमानदारी का वो बयान देते हैं,
न जाने ऐसे कई केस हैं,
जो हर रोज़ कोर्ट की नई फाइलों में बंद हो जाते हैं।
मिलती हैं नई तारीख़ें
हर तारीख़ में वो मौज़ूद होते है,
तारीख़ें नई से पुरानी हो जाती है,
ईमानदारी एक बार फिर से
नई फाइलों में बंद हो जाती है।
बेइमानी उच्च स्तर पर और
ईमानदारी शर्मसार हो जाती हैं।
बयान जब गुनाहों में बदल जाता हैं,
उस वक़्त कानून वास्तव में अंधा हो जाता है!
____𝓡𝓲𝓭𝓭𝓱𝓲𝓶𝓪 𝓖𝓾𝓹𝓽𝓪..✍️-
🙌शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!🙏
अज्ञानता के भॅंवर से निकालकर,
ज्ञान रूपी प्रकाश को आलोकित करते है।
अंधकार में भी जब रोशनी होती है,
गुरु उसी ज्ञान की ज्योति है।।
_____ #पूजा गुप्ता-
ʜᴀᴘᴘʏ ғʀɪᴇɴᴅsʜɪᴘ ᴅᴀʏ
❤𝟸𝟶𝟸𝟹❤
हमारी दोस्ती..
ये तो हमारी किस्मत है कि
हमें आप मिले,
ख़्वाहिश नही हमे सात अजूबों की
हमारा तो पहला और आखिरी
अजूबा भी आप ही है।।
___ #𝓟𝓸𝓸𝓳𝓪 𝓖𝓾𝓹𝓽𝓪
-