यादों के गलियारे से गुजरते हुए हमने तुम्हें देखा है
नज़र न मिल जाये कही इस कदर नज़र चुराते देखा है-
https://www.instagram.com/authentic_yoga_by_pooja0101/
इश्क़वाली गली हो या मोहब्बत से भरा हो तेरा मुहल्ला
एक झलक तेरी देख मैं कहता रहूँ बस शुभानअल्लाह2
~PSR-
होंसला रख कि उड़ान भरनी अभी बाकी है
कर तैयारी शुरू तू कि संग्राम अभी बाकी है
इरादों को कर मजबूत और चल दे सफ़र में
विजय से पूर्व तेरा इम्तिहान अभी बाकी है
~PSR
-
मैं हूँ एक योगिनी, मुझे एक योगी चाहिए।
जो हो न भोगी , एक ऐसा जोगी चाहिए।।-
उम्मीद तो नहीं है मुझे की तुम फिरसे वापस आना
खुश है दिमाग और इंतज़ार है दिल से निकल जाना-
दूर - दूर तक जब कोई नज़र न आये
मन की आंखों में जब हर बार वो छाये
कभी हमसे जुड़े लोगों की याद दिलाये
वो लम्हा खोया हुआ फिर कहा से लाये-
दिल में ही रह जाती है,वो बात जुबां पर आते आते
एक बार कहकर जाएंगे , इस दुनिया से जाते जाते-
इस कदर प्रेम से भरा हुआ है हृदय मेरा
हर सांस में लिखा हुआ है बस नाम तेरा-
के गुनाह-ए-अर्जी न मंजूर हो अब हमको हमीं से
के बेख़बर हो इस कदर चुराया है तुमको तुम्हीं से-