कुछ खास सा लगने लगा है ,
क्यों इस चेहरे पर एक
अनकही मुस्कान रहने लगा है,
क्यों ये आँखे किसी अजनबी
को देखने को तरसने लगी हैं हर लम्हा ॥
क्यो कोई अनजान अपने पन का
ऐहसास दिलाने लगा है,
क्यो हर लम्हें को खूल के जीने
का चाहत जागने लगा है ॥
-
Insta -- __.sweet.__.bae.__
I will hold you like ,
Rainbow hold it's colour
Sun hold it's rays
Moon hold it's shine
Night hold it's stars
I will hold you for forever
-
आसमाँ तू ही बता
कहा है मेरा ठिकाना ,
उसके आंखो में इस कदर डूब सी गई हूं
कि जमीन अब बेगाना सा लगने लगा है ,
पैर अब जमीन में टिकते ही नहीं
उड़ने लगी हूं आसमाँ में ॥
जी करता है , आसमाँ के सारे रंगतों को
तोड़ के उसके सामने ला के रख दूं
ऐ आसमाँ तूही बता दे
कहा है अब टिकाना मेरा ॥
-
भरोसा नहीं रहा अब प्यार पे,
इस कदर टूटी हुई हुँ अपने यार के हाथों से ॥
कुछ इस तरह से उसने बीच सफर में छोरा है मुझे
कि भीड़ भी चुबने सी लगी है अब मुझे ॥
अब ज़िन्दगी के सफर में चलना भी मुश्किल सा मालूम लगने लगा है,
क्योंकि भरोसा नहीं रहा अब खुद के साथ में भी ॥
-
ज़िन्दगी का एक इशारा मिला॥
डूबते हुए कश्ती को साहारा मिला ,
जब से मेरे हाथों को तेरे हाथों का साथ मिला
ज़िन्दगी को दोबारा जीने का बहाना मिला॥
तेरा साथ मिला तो क़िस्मत से लड़ने का होंसला मिला
कुछ पल तो तेरे साथ बिताने का बहाना तो मिला॥
तेरे संग बिताने को पूरी ज़िन्दगी मिले ना मिले
पर, लम्हों को ज़िन्दगी भर के लिए ,
यादगार बनानें के लिए मौका तो मिला ॥-
ज़िन्दगी पास ही रहती हैं हमारे
बस हम ही उससे मुंह मोड़ लेते हैं
उससे शिकायत कर बैठते हैं ,
ज़िन्दगी को जीने बजाय ,
किसी और को अपने जीने का वजह बना बैठते हैं॥
-
ये तो धूप छाँव का खेल है
जो ज़िन्दगी के सच को बताती हैं ॥
कभी साथी चुनने मिले तुम्हें तो
धूप जैसे कठोर साथी को चुनना क्योंकि
छाँव हमेशा तुम्हारे पैर को रोकेगी ,
और धूप तुम्हे चलने के लिए मजबूर करेगी ॥
-
माना मैनें सब को ख़ुश नहीं किया जा सकता है ॥
सब के लिए सब नही किया जा सकता है ,
सब के लिए सब कुछ नही बन सकते हैं ,
पर किसी एक के लिए तो सब कुछ बना जा सकता है
किसी एक के ख़ुशी का कारण तो बना जा सकता है।।
हर कोई को साथ लेकर तो चला नहीं जा सकता है, लेकिन किसी एक का साथी बनकर ज़िन्दग़ी की
मुश्किलों से लड़ के जीता तो जा सकता है ॥
हाँ, माना मैने सबके चहरे में खुशी ला नहीं सकते हैं
पर किसी खास के चेहरे में रौनक लाने के लिए वजह बना तो जा सकता है,
किसी एक के लिए खास तो बना जा सकता हैं ॥
-
Not all roads are same!!
Some roads are easy to travel,
Some roads are hard to travel,
Not all roads are made for reaching the destination,
Some roads are made for exploring the journey!!
Not all roads gives you opportunity,
Some roads will teach you stand up, chase the dream until you get it !!
Some roads will gives you enjoyment,
While some roads teach you life's lesson !!
Choose the roads wisely,
Not all roads are same !!-
I only think about us,the time we spent with each other I think about that.
I think about the moments that we made for each other, I think about the feelings that I confess to you.
I memorize the every moment when we look at each other with love,
I only think about your smile face,
I only think about day's when we share every feelings to each other.
When I am alone , I don't think about myself , I only think about us.
I only think about our moments,
Now you walk away from me easily
And now only moments are there for me.
It hurt me everytime but whenever I alone only you came in my mind everytime.
When I am alone I only think about us.
-