याद नहीं आता है
मंजर वो भूला सा
मानो वो लगता हो
सपनों की टहनी था
वीरान सा सड़क पर
लड़खड़ाया कपकपाया सा
अन्दर से बिखरा पड़ा वो
साया था कुछ अपना सा ।
-
Mere quotes pasand aaye to hi follow karen
Aur... read more
खुद से रिश्ता कायम रखना
ऐ ज़िंदगी तू अपना भी जरा ध्यान रखना
बस उम्र कट जाए इतना एहसान करना
खोखले वादों में हमको ना उलझाना
रिश्ते की डोरी में मिश्री सा स्वाद घोलना
कुछ इस तरह तुम अपना ख्याल रखना-
Kuch pal aise hi
Tanhaiyon se khass hote hai
Sakhtt magar sukoon bhare hote hai
Un palon mai hoti hai kuch narmi v kuch garmi v
Tabhi to kych pal yun hi bass khass ho jaate hai
Dill mai apna ye makaan kar lete hai .-
इरादे तो हैं बुलंद , बस
इक ज़रा हौसला चाहिए
दूर मंजिल तो क्या , बस
इक ज़रा रौशनी चाहिए
वक्त की कैद से मुझे , बस
इक ज़रा रिहाई चाहिए ।
-
"इस लौ की तरह ही जल जाएँगे हम"
"जाते-जाते भी उजाला कर जाएँगे हम"
बड़े दिनों बाद एक बार फ़िर से लौट आए हैं हम
तेरे शिकवे-गिले को चुटकियों में दूर कर आऐंगे हम ।
-
life is a gift
given by
the "GOD",
That's
we know
as "MOTHER" .-
मन तब शांत होता है
जब बाहर कोई तूफ़ान चल रहा होता है
मन विचलित हो उठता है
जब भीतर का तूफ़ान बाहर आना चाहता है ।
-
सच्चे प्यार की
ज़रूरत तो होती ही हैं
परन्तु उसे पाने की चाह में
गलत कर जाना बेवकूफी हैं ।-