कुछ वादे वादे ही रह जाते
बिना कुछ कहे दूर हो जाते
और यादें बन दिल पर बोज हो जाते
साथ में देखे हुए ख़्वाब सपने बन जाते
अतीत को भूल हक़ीक़त में जीया जाते
दुख को अलविदा कर हँसना सिख जाते-
Follow My Insta Page
Insta id : quotes_by_programmer
Just Post your r... read more
ज़िक्र उसका करते ही आँखों में तो सिक्सत नहीं,लेकिन दिल तक तो उसके ख़्याल उतर आते हैं
-
कुर्बान हो गई वह ज़िन्दगी, सपनों के पीछे दौड़ते-दौड़ते
सच में ज़िन्दगी जीना ही भूल गए-
ज़िना सिख लिया उसके यादों के साथ
खुश रहना सिख लिया उसके मुस्कुराहट के साथ
रातें बीत गई उसके बातों के साथ
लेकिन यादें कभी मीठी नहीं उसके अलविदा कहने के बाद भी-
कोणासाठी वेड प्रेमाचे असते
तर कोणासाठी वेड मैत्रीचे असते
तर कोणासाठी वेड नाते जपवन्याचे असते
तर कोणासाठी वेड कलेचे असते
जे की प्रतेकाच्या जीवनात है वेड जगवण्याच मार्ग बनून जातो-
ज़िंदगी जीना आसान होता है
लेकिन खुदके हिसाब से जीना उतना ही मुश्किल
क्यू की अंत में वक़्त का ग़ुलाम ही है-
मंजिलो का क्या जनाब कभीभी हासिल कर सकते है
सिर्फ़ मेहनत से सीढ़ियाँ बनाना आना चाहिए-
ज़िंदगी कल क्या होगा यह सोचके बित रही है
तो असली ख़ुशी आज के पल में जीने में मिलेगी-
कुछ पल,यादें बन जाते है
कुछ हसी की धुन,सपने बन जाते है
कुछ बाते,अधूरे रह जाते है
कुछ अपने लगने वाले ,अज्ञात हो जाते है
कुछ साथ में बनाए ख़्वाबो भरे रास्ते,अलग हो जाते है
कुछ भावनाए,जीवन जिने की परिभाषा बदल देते है
कुछ सवाल, हमेशा के लिए प्रश्न चिह्न बन जाते है
कुछ लेख,उल्लेख नहीं किए जाते
कुछ शब्द,मौन बन जाते है
कुछ आँखें, विलुप्त हो जाते है
कुछ ख़ुशी के रंग,बेरंग हो जाते है
कुछ रिश्ते,फ़रिश्ते बनके उड़ जाते है
-