The Law of Karma is so real that whatever you do to people will come back to you in the same way as you did to others; so do good to others.
-
Want to know about myself, it is rather a difficult task because my mystery ... read more
Friendships that were created and not organically formed will die someday.
-
The most beautiful love story is the one that you silently lived and whispered to your heart ❤️.
-
Making efforts for people who don't see and value it is a waste of time.
-
जब लड़के अपने सास ससुर को अपने माता-पिता समझकर उनकी सेवा नहीं कर सकते तो वह किस प्रकार अपेक्षा कर सकते हैं कि लड़कियांँ अपने सास ससुर को मांँ-पिता समझकर उनकी सेवा करें और वह भी तब जब लड़कियांँ भी बाहर कमाने जाती हैं।
-
मेरे घर के दुआरे (द्वारे) पर
सालों से एक नीम का पेड़ है
और वह सिर्फ एक पेड़ नहीं,
घर के बाहर एक बचपन का घर है ।।-
वो मिलता नहीं और दिल से निकलता भी नहीं
एक खंजर, घुसा हो मानो सीने में ;
सांँस आती नहीं और दम भी निकलता नहीं ।।-
उसे लगता है कि हम उसे अब भी पसंद करते रहेंगे
जबकि उसका असली चेहरा पहचाने मुझे एक लम्बा वक्त हुआ।।-