गर दिख जाए कोई सेनानी,
पूछ लेना उसकी परेशानी,
ट्रेन में गर टकरा जाए कोई फौजी,
अपनी सीट ऑफर कर देना।
किन हालतों में छुट्टी गया होगा,
पर देश की खातिर वापस ड्यूटी पर आगया,
थोड़ी अपनी जान की खातिर उसकी इज्जत कर लेना।
गर दिख जाए कोई जवान,
रोड पर पैदल चलता हुआ,
अपने वाहन में बैठा लेना,
जान आपकी बचाने जा रहा है,
मंजिल पर पहुंचा देना,
थोड़ी अपनी जान की खातिर उसकी इज्जत कर लेना।
गर दिख जाए कोई फौजी,
बस में खड़ा हुआ,
प्लीज़ उसे बैठा देना,
जाने कितने दिन का सफर करेगा,
थोड़ा उसे सुला देना,
जंग में सोने को नहीं मिलता,
नींद उसकी पूरी करवा देना,
थोड़ी अपनी जान की खातिर उसकी इज्जत कर लेना।
हक है उसका इज्जत लेना,
सर झुका कर नतमस्त कर देना,
आपकी जान के लिए खुद की जान देता है फौजी,
उस जान के लिए अपनी इज्जत झुका देना।।।
थोड़ी अपनी जान की खातिर उसकी इज्जत कर लेना।
-
💋 even after a hectic schedule, come up with tym to write quote and poems*****
💋 A bra... read more
search and kill, to torture, to writhe in pain, to tormented or to affliction. Coz soldiers are born to kill, not to die. Either fcuk them or martyr. That's maah taste.
-poet in uniform-
ये जो नज़रें झुका कर कमाल करते हो,
उठी नजर तो हाए बवाल करते हो,
यूं ही नहीं आशिक है जहान आपका,
अदाओं से अपनी बुरा हाल करते हो,
ये जो नज़रें झुका कर कमाल करते हो,
-
खुद मुझे मेरी नींदों का पता नहीं,
आंख बंद करते ही सो जाने वाला,
आज जिम्मेदारियों तले दबा है,
एक बार आकर पूछ तो सही।
क्यों चला गया तन्हा छोड़ कर,
मजबूरियां रहीं होगी शायद उसकी भी,
या धर्मसंकट में फंसा होगा शायद,
मिटा गिले शिकवे कर इस्तेमाल तेरी सूझबूझ सही,
नाजुक हाथ और कोमल बदन,
सरहद पर मरने को तैयार है,
सोच कितना पका होगा जिंदगी की भट्टी में,
खड़ा हूं मैं आज भी वहीं।।।
एक बार आकर पूछ तो सही।।।।।
-
अक्सर दुआएं मांग लेता हूं तेरा साथ पाने,
मुकम्मल इश्क़ मिले ये भी तो ज़रूरी नहीं।
-
Intezaar ki tere ghaadi beet rahi hai,
Aajaao begam umraa beet rahi hai,
Yun der se aane ki aadat khtm kar do,
Sabra ki ab hamaare ghadi toot rahi hai...
Intezaar ki tere ghaadi beet rahi hai,-
की काश समझ जाते मेरे जज्बातों को,
मुस्कुराते हुए उदास चेहरे की बातों को,
लाख कोशिश की तेरा साथ पाने को,
हर बार बहाना बनाया मुझसे पीछा छुड़ाने को,
उम्मीद छोड़ दी अब तुझसे दिल लगाने की,
जरूरत नहीं अब मेरा प्यार आजमाने की,
दिल लगा लिया है तन्हाई से मैने,
ख्वाहिश नहीं मोहोब्बत के झूठे तराने की।-