जिन्हे आज तुम बुरा बता रहे हो ना
कभी तुम उनकी बहुत तारीफ किया करते थे|-
No doubt 👉 Atheist
no matter how educated you are
But the importance of your education becomes zero at that time
when you assume something without knowing it-
आप कितने ही शिक्षित क्यों न हों
लेकीन आपकी शिक्षा का महत्व उस समय शून्य हो जाता है
जिस समय आप किसी भी बात को बिना जाने ही मान लेते हो-
* मैं इंसान हु मै चाँद तक पहुच गया
लेकिन खुद तक नही पहुँच सका,
* मैं इंसान हु मैने सागरो की गहराई नाप दी
लेकिन बातो की गहराई नापने में असमर्थ हु
* मैं इंसान हु मेने माउन्ट एवेरेस्ट के शिखर को छू लिया
लेकिन भाईचारे के सर्वोत्तम शिखर को छूना अभी मेरा बाकी है
*हा मैं इंसान हु और मैंने अनेको अविष्कार कर लिए
लेकिन भूखमरी पर काबू पाना अभी मेरा बाकी है
*हा मैं इंसान हु और परमाणु बम के दम पर दुनिया मे शांति की बात करता हूँ-
केवल अंग्रेजों से मिली आज़ादी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं....
बाकी गरीबी, समानता, जातिवाद, रोजगार, स्वाभिमान, व बोलने की आज़ादी के लिए संघर्ष करते रहे...-
प्रकृति को हमने बनाया है या फिर हमे प्रकृति ने बनाया है??
अगर प्रकृति ने हमें बनाया है तों प्रकृति को किसने बनाया है? अगर प्रकृति को ईश्वर ने बनाया है तो ईश्वर को किसने बनाया है?
और अगर ईश्वर को भी प्रकृति ने हमारी तरह ही नही बनाया है तो फिर ये ईश्वर के पुत्र, ईश्वर के अवतार आदि इंसानों जैसे क्यों दिखते हैं ?-
ईश्वर का अस्तित्व अगर कही है तो केवल मेरे दिमाग में हैं
अगर इसके अलावा भी कही ईश्वर है तो साबित करो-