पंडित जी गोरखपुर वाले   (पंडित जी गोरखपुर वाले)
2 Followers · 2 Following

pandeyanand688@gmail.com
Joined 23 June 2020


pandeyanand688@gmail.com
Joined 23 June 2020

मेरे दिल मे जो तुम्हारी जगह है वो हमेशा रहेगी

चाहे मैं इस दुनिया में रहूँ या ना रहूँ 😥

-



इज्जत देना भी सीखो इश्क़ की नगरी में,,

सिर्फ दिल लगाने से दिलो में घर नहीं बनते

-



मैं राम बनूँगा तुम मेरी मर्यादा बनना ।

मैं कृष्ण बनूँगा तुम मेरी राधा बनना ।।

-



फिर एक साल गुजर गया तुझसे दूर रह कर

खुदा करे नया साल तेरी बाहों में गुजरे 😘❤️

-



होके मायूस ना यूँ शाम सा ढलते रहिये

ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये

-



और फिर मैंने उस शख्स को आज़ाद कर दिया

जिसके जाने से मेरी जान जाया करती थी

-



दिल को चीखने चिलाने दीजिये,

जो जा रहा है उसे ज़ाने दीजिये ...

-



तुम भी याद करते हो मुझे

ना जाने ये वहम दिल से जाता क्यों नही

-



थका हुआ हूँ थोड़ा ज़िन्दगी भी थोड़ी नाराज है

पर कोई बात नही ये तो हर रोज की बात है

-



कब तलक़ इश्क़ में रोऊँ

मेरे और भी सौ मसले हैं ।।

-


Fetching पंडित जी गोरखपुर वाले Quotes