दुनिया से बचकर
हम तेरी पनाह में आए हैं
अब अगर तू भी ना संभाल सका
तो हम कहा जायेगे!!!-
बेवजह लवज मेरे खुद से ही टकरा गए
तिनका तिनका बिखरी पड़ी
सपने मेरे अरमानों के
दुनिया से बचकर
हम तेरी पनाह में आए हैं
अब अगर तू भी ना संभाल सका
तो हम कहा जायेगे!!!-
Khud ko khush krne ke raste dhundhti hu
Koi mile na mile khud se baate krti hu..-
हर उम्र के रिश्तों को जाना हैं
पर जो तुझसे हुआ उसकी बात ही कुछ और हैं......
-
आज फिर एक साम याद आ गई उनकी,
जिन्हें हम भूलने सालों पहले निकले थे,,-