11 JUL 2020 AT 19:12

एक प्यारी सी परी मेरे घर मे आई
उसके आने से ख़ुशियाँ भी मुस्काई
वो लम्हे सारे मेरी ज़िन्दगी में हँसी के थे
आँसु जो थे आँखों में सारे ख़ुशी के थे

उसे देख के प्यार के मायने समझ आए
मासुम सी बोली सुनकर मन हर्षाए
पर लोकडाउन के कालचक्र में एसा फँसे
कई महीनों से अपनी गुड़िया को मिल ना पाए

कब होगी मुलाकात मेरी लाडो से यही सोचते है
इन दूरियों के मिटने की बस हम राह देखते है

- "Sagar- Ocean Of Love"