वो हो तुम
वो हो तुम
वो हो तुम
सिर्फ तुम
ऐ मेरे हमसफ़र ❤️-
जरूरतमंदों की गश्ती में,
मैं रहती हुं मस्ती में,
महादेव की भक्ति में।
🙏... read more
आजादी का जश्न हम मनाएंगे जरूर
विर शहिदों की गाथा हम दुहराएंगे जरूर
जिनकी कुर्बानी के बदले हमने स्वतंत्र भारत पाया है
उनके चरणों में शीश हम झुकाएंगे जरूर
चाहे त्योहार दीवाली होली या फिर मन हो और हो तन
मातृभूमि की सेवा में करदे अपना सबकुछ अर्पन
उन जाबांजों सपुतो का ये देश करें सादर वंदन
हे शेरदिल,हे विर पुरुष सारी भारत करें है कोटी नमन
अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन चढ़ाएंगे जरूर
आजादी का जश्न हम मनाएंगे जरूर।-
मानव मस्तिष्क
उस लोहे के चाकू के समान है
जिसे अधिक उपयोग में लाने पर ,
तीव्र गति से चलने लगता है
अन्यथा स्थिर रखने पर
जंग रूपी कैद में फंसने लगता है।-
प्रेम
प्रेम शाश्वत है
चाहे वो जिस संबंध
जिस किसी स्थिती में हो
प्रेम अनश्वर है
चाहे वो नफरत के माध्यम
या फिर बेवफाई के नाम हो
प्रेम अविस्मरणीय एहसास है
जो शब्दों में बयां न हो पाएं
कभी भी,कैसी भी उपमाओं से
प्रेम स्वयंभू है
जो स्वंय उत्पन्न हो जाएं
कहीं भी, किसी भी क्षण किसी से।
-
तु मेरा शिव बन जा
मैं तेरी शक्ति बन जाऊं
इस जन्म में साथ रहुं
और जन्मों -जन्म तुझे ही पाऊं-
तेरा नाम मेरे जिह्वा पर
सुबह शाम बसा करता है
हे जग के पालनहार प्रभु
सब प्रलयंकर भी कहा करता है
तेरी कल्पना मात्र से करने से
जग धन्य हुआ करता है
तु समुद्र मंथन में विष पीकर
नीलकंठ भी कहलाया करता है
तु आदि में तु अंत में
तु अनंत में मिला करता है
शिव शंभू शिव शंकर
संकट को हरा करता है।-
जब मन विरक्त हो स्वजनो से
सारी दुनिया विरान लगे
फिर क्या वसंत और क्या सावन
हर मौसम पतझड़ समान लगे
फसलों की हरीयाली हो या
मनमोहक फुलों की क्यारी
जब मन विरक्त हो स्वजनो से
पुरा धरती रेगिस्तान लगे।
-
बोल दो न जरा
होंठों पे खामोशी क्यु है भरा
मैंने माना थोड़ी अजीब हु मैं
पर तेरे दिल के करीब हुं मैं
प्यार करके जताने की आदत नहीं
याद करके बताने की आदत नहीं
आंसु लाखों भरे हो दिल में मगर
आंखों में दिखाने की आदत नहीं।
-