Piyushkumar Joshi   (પિયુષ जोશી)
20 Followers · 9 Following

I am nobody
Joined 21 February 2023


I am nobody
Joined 21 February 2023
26 APR AT 13:18

अब दुनिया में शेर कम
शायर ज़्यादा हो चले है
चंद सिक्को की ख़ातिर
कलम को बेच चले है

-


26 APR AT 13:01

मुफ़लिसी और बेबाक़ी
दोनों अगर मिल जाये
तो दुश्मन ज़माना
हो ही जाता है

-


26 APR AT 12:51

वो हो न सके हमारे क्योंकि
उन्हें ज़माने भर का होना था

-


26 APR AT 12:46

बेवफ़ाई उनकी फ़ितरत थी
और वफ़ा हमारी आदत थी
बस इसलिये जुदाई उनसे
हमारी क़िस्मत में लिखी थी

-


26 APR AT 12:07

इस गर्मी शायद पता चले
के वो हमसे ज़्यादा जलते है
या फिर धूप से

-


26 APR AT 12:00

वो ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं
जिसमें कोई बवाल न हो
वो जवानी जवानी नहीं
लहू में जिसके उबाल न हो
वो मंज़िल मंज़िल नहीं
रास्ता जिसका तबाह-हाल न हो
वो आदमी आदमी नहीं
सीने में जिसके शेरदिल विशाल न हो

-


25 APR AT 11:37

पता नहीं कौन सी किस्त चुकाई जा रही है
कितनी किस्तें चुकाई जा चुकी है
और कितनी बाक़ी है
पता नहीं ये ज़िंदगी का क़र्ज़ कब उतरेगा
कब ये ज़ंजीरे टूटेगी और आज़ादी मिलेगी

-


25 APR AT 11:18

वो आशिक़ बनकर आया था
हमें ज़िंदगी के कुछ सबक़ सिखाने
चलो इश्क़ न सही सबक़ ही सही
क्या लेकर गया कुछ देकर ही गया

-


25 APR AT 10:54

अपने सपनों पे यक़ीन रखना
कोई चुरा न ले उन्हें
चोर निगाहों से उन्हें छुपा के रखना
सच होते है सपने
कोई बड़ा सपना देखना
बस हौसला न टूटे
इस बात का ख़्याल रखना

-


25 APR AT 10:43

अपनी अपनी पसंद है
किसी की इश्क़
किसी की सुकून

-


Fetching Piyushkumar Joshi Quotes