बहुत आज़माया हमने एक दूसरे को
इतना ही अगर इश्क़ भी किया होता
तो हालात कुछ और होते ख़ुशनुमा होते-
वो तेरा इश्क़ है जो
भिगो जाता है हमें
वरना इन बारिशों में
वो दम कहाँ के
अब भीगो सके हमें-
तेरी यादों से यूँ ही भीगे रहते है हम हरदम
बारिश की नहीं ज़रूरत हमे अब भीगने के लिये-
किसी भी मिसाइल, परमाणु बम या ड्रोन से
ज़्यादा ताकतवर प्रेम है ये युद्ध होने नहीं देता-
आज कथाकार ही सर्वश्रेष्ठ कलाकार है
फिर वो कोई भी कथा क्यों न करते हो-
આજે કથાકારો સર્વશ્રેષ્ઠ કલાકારો છે
પછી તે ભલેને ગમે તે કથા કરતા હોય
-
झूठे के पास सारे प्रमाण थे गवाह थे
सच्चे के पास सिर्फ सच था सच्चाई थी-
झूठ जो ज़ोर लगाता रहा
सच साबित होने को न हो पाया
और सच जो सच में सच था
बैठ मंद मंद मुस्कुराता रहा-
उसकी एक अना ने हाँ को ना कर दिया
वरना ताउम्र मैं उसका हो सकता था
उसे तन्हा सफ़र में जाने की ज़रूरत न थी
मैं मंज़िल तलक उसके साथ चल सकता था
उसे ही ज़ल्दी थी छोड़ के जाने की मुझे
मैं तो हर जन्म उसका साथ दे सकता था-
जैसा होता नहीं वैसा दिखाता है
चेहरे पर कई चेहरे लगाता है
झूठा है पर सच्चा बताता है
इस दौर में हर बेईमान
ईमानदार कहलाता है
पैसा और इज़्ज़त कमाता है
और सच्चा ईमानदार ये सब देख
अपनी हालत पर सिर्फ़ मुस्कुराता है-