गुजरती गई ये भीगी हुई रातें,
थम जाती अगर तुम साथ आ जाते।
ये सुकून, ये चेन कही ना खो जाते,
अगर होती तुमसे वो प्यार भरी बातें।
ये सब लापरवाही है मेरे नादान दिल की,
जान ए मन...
धड़कता ही नही ये दिल,
अगर तुम जाते जाते यूं मुस्कुराए ना होते...!!-
ये बारीश भी ना इतनी जलती है हम से,
जब भी उसे मिलने जाऊं, कमबख्त तभी बीच में आ जाती है..!-
तेरा मेरा होना, मेरा तेरा होना,
और कुछ न पाना न खोना,
ये वादा है तुमसे मेरी जान-ए-मन...
अब जो भी होना तेरे संग ही होना...!!-
सुख जाती है दिल की दीवारें तेरे दूर जाने से,
वो तो तुम भी जानती हो के दिल में नमी बनी रहेंगी चाहिए जीने के लिए...!-
मुझे बस एक ही प्रॉमिस चाहिए तुमसे,
की चाहे कुछ भी ही जाए, तुम हमेशा मेरी ही बनके रहोगी।
Promise me 😊-
इज़हार ए महोब्बत के बहुत से तरीके हैं,
पर जो आंखों से होता है ना उसका मजा ही कुछ और हैं..!!-
बस यूं ही बरसती रहेना तुम,
मैं और भी भीगना चाहता हूं तेरे प्यार की बारिश में।-
कुछ लोग गुजरे वक्त का भी मुआइना करते है,
और कुछ लोगो को वक्त की कीमत समझनी पड़ती है..-
बड़ी आसानी से बोल दी उसने वो बात,
जो बात हम सोचने से भी डरते है।
तब से ये दिल जोरो से धड़क रहा है।-