Piyush Parashar   (पीयूष पराशर)
2.6k Followers · 2.6k Following

read more
Joined 31 December 2017


read more
Joined 31 December 2017
23 JUN AT 22:45

करनी है दिल की बात मुझे,
दे दे बस अपना साथ मुझे,
अब हार चुका दिल बेबस ये,
दामन में छिपा ले रात मुझे।

-


4 JUN AT 6:21

कोई जीत कर रोया कोई हार कर रोया,
मै सब कुछ तुम पे ही निसार कर रोया,
तुम रोये तो जग ने सर आँखो पे बिठाया,
मै तो सबसे छिपकर मन मार कर रोया।

-


31 MAY AT 14:37

मेरे बदन में जाने कैसा कैसा अजीब होता है,
जब मैं उसकी बाँहो में वो मेरे करीब होता है।

-


31 MAY AT 14:32

प्रेम दुनिया की सबसे अद्भुत और अलौकिक घटना है जो इंसान को इंसान बनना सिखाती है। प्रेम जोड़ती है, प्रेम ईश्वरत्व है। प्रेम हो जाने पे व्यक्ति के अंदर का अभिमान खत्म हो जाता है और वह सच्चा व्यक्ति बन जाता है।

-


31 MAY AT 14:26

जरा सी राह बदल के देख,
कोशिश कर निकल के देख।
झूठ की चाल नही चलेगी,
थोड़ा और संभल के देख।
सच की राह नही मुश्किल,
एक बार तो चल के देख।
चमकोगे तुम भी सोने सा,
श्रम आँच में जल के देख।
पीयूष तुम्हे सब लगेंगे सुंदर,
खुद को जरा बदल के देख।

-


31 MAY AT 14:10

जो एक बार तू मिल जाए,
मन का कमल खिल जाए,
तेरे नयनों में ऐसा जादू है,
हार हम अपना दिल जाए।

-


29 MAY AT 19:09

नजर से जब नजर मिलती है,
प्रेम की मिठास दिल मे पलती है,
मेरा चाँद उस चाँद से भी प्यारा है,
ये सोच उस चाँद की जलती है।

-


28 MAY AT 14:47

ईश्क नही रुसवा होता,
काश मुझे समझा होता।

बदनाम मोहब्बत कर गई
वर्ना शहर में जलवा होता।

सब देख फरेबी ना कहते,
गर ईश्क मेरा देखा होता।

गलत समय बिकने आए,
दाम हमारा महंगा होता।

हम भी लग जाते ठिकाने,
तुमने साथ न छोड़ा होता।

-


28 MAY AT 14:34

उसकी आँखों में दिखता मुझे सारा जहान है,
उसको पा लेना ही मेरे ईश्क का इम्तिहान है।

-


10 MAY AT 8:40

कर्तव्य हँस कर या रो कर निभाना पड़ता है,
आँखों में आँसू भर के भी मुस्काना पड़ता है,
माना कठिन है कहना अलविदा अपनो को,
माँ भारती पुकारे जब फिर जाना पड़ता है।

-


Fetching Piyush Parashar Quotes