यूं तुमसे रोज़ बातें करना,
या मिल जाना तुम्हें तुन्हारे ख्वाबों मे,
वो बात क्या तुम्हें भी याद आज,
कितना हस्ते थे तुम मैं गर्मी कि शामों में..!
मुझे तू खुद के करीब कर ले
या समेट दे मुझे अपनी पनाहों में,
ये ज़माना तो सबको दूर ले गया आज
तेरा साया मेरे साथ ऐसा तय कर ले वादों में...!
-
Unstoppable Rebels
https://youtu.be/s1ATnS1QLJE
दिखावा करना बंद करो जनाब
साथ किसी वफ़ा से निभाना,
दो पल में किसी और के हो गये तुम भी यारा
जाओ दिखावे की दुनिया में उनको सताना..!-
हर धड़कन की धीमी सी अनसुनी आवाज है तू,
महसूस कर लेता हूँ सीने में है मगर कहाँ पास है तू..-
वो मंज़िल की आस में
उस पत्थर को भूल गये ग़ालिब,
गिरा कर तुम्हें सुकून से
बैठना उसने बड़े सादगी से सिखाया था..!-
और हज़ारों में तुम..!
इनायत तुम्हारी उन हज़ारों में
पर तुम न जाने क्यों गुम..!
-
और हज़ारों में तुम..!
इनायत तुम्हारी उन हज़ारों में
पर तुम न जाने क्यों गुम..!
-
Bhout dino se yaad na aayi tu bhi
Ab lgta hai tu poora bhul he gyi..!-
Jo haqikat me mil jaye wo sapna kaisa
Jo saath badle samay ke wo apna kaisa..?
-
दिल्चस्पी से सबको यूं
कहानी बताना खुद की,
या बिना खुशी के ही
कभी कुछ लिख जाता हूँ,
ये समय का फेर न जाने क्या चाहता मुझसे
खुद से कभी जुड़ता कभी खुद टूट जाता हूँ..
-
दस्तूर वो जो आसमां में है सज़ाया सा
किनारा ऐसा जिसकी राहों का कोई अन्दाज़ा ना,
ये नूर बहता जब भी सोचकर यूं मौन होता
फिर नज्म ऐसी लिखता लगे बैठा यूं दीवाना सा.!-