पुराने पन्नों में कुछ लम्हे थे
कुछ सपने थे, आज जो ख्वाहिश हैं।
कुछ वादे थे, कुछ इरादे थे,
आज जो बोल तराने हैं।।
"बीते पन्ने क्यों टटोल रहा,
भविष्य की उड़ान ले,
हमराह बढ़ जाएगा,
रह जाएगा तू मार्ग पर।।
पैगंबर की तलाश में,
भटक चला है राही।
या तो खुदा मिलेंगे
या तरसता रहेगा ये प्राणी ।।
दूरियां बहुत है, और फासले भी
जस्बात है लेकिन शायद अब अल्फाज नहीं ।
नाराजगी है, और आक्रोश भी
लेकिन शायद अब अल्फाज नहीं ।।-
Friendship Is The Policy Of This Personality
Scribbling My Feelings
R... read more
रात बेहरी, दिन अंधा
सोता जागता पाता खुद को अकेला
नैनरस बचे अब नहीं खोने को
लम्हें खोजता हूं अब जीने को
दिन बीते, रात गई
हफ्ते गुज़रे, महीने बदले कई
पर अब भी मैं अडिग यहीं
होती है बात कभी ना कभी
शायद, हार रोज़
पर बैठे हैं अब भी हम दूर कहीं
कहने को तो दूरियां मायने नहीं रखती
पर जब पास ना हो अपने,
जब बात ना हो उनसे
तो दिल घबराता ... कहने को,
" फिर मिलेंगे तुम से ... "
-
They were in a desert.
"What do you see ?", he asked.
With all her might, she busted
"A barren desolated desert !!
What the heck we're..."
He interrupts.
"See there's an oasis".
"Don't be silly that's a mirage."
"But, yes that's our hope !"
Silence smirked.-
The world is fake.
The palace of cards,
one day, will collapse.
Will you reconstruct it ?
Or will you give up ?
Nevertheless the fear stays.-
लिवास बदले है
पर पहचान नहीं
रंग निखारा है
पर मुस्कान वहीं
खूबसूरत कई है
पर आप जैसा नहीं ।।-
Hangover or no hangover,
he asked himself;
She had induced
a state of euphoria
A state where he found
himself lost.
Conscious or not,
engrossed in his world
adrifting in pleasure
it comforted him
Knowing nothing,
he could get.
Knowing nothing
he could get.
-
The morning star greeted me,
"Good morning".
But today the challenging clouds
Have obscured my star.
The misty gloomy weather
Cold and chilled
Brought no light
But just played
And bluffed my day.
The evening clouds scattered
But I couldn't find my ray
Ah!
Made me await
For the next morning again.-
Sulagna
Chalo aaj conference
call karti hu
Piyush aur Priyanshu
ke sath
Few moments later
~Sulagna-
हाये
लो फिर ढल गई शाम
चांदनी बस आने को है
सितारों से भरा आसमान
फिर से ख़्वाब सजाने को है
कुछ तेरे होंगे कुछ मेरे होंगे
कई टिमटिमाते दाने
आसमान में सजाने को होंगे
ख्वाबों के इस जहान में
अरमानों के साथ
चलना है बस अपने राह पर
रहे बस तुम्हारा हाथ
लो ढल गई रात, चल गया चांद
रेह गया बस ये खुला आसमान
सितारे तो अब भी है
बस छिप गए है उसके उजाले में कहीं
देखो तो जरा कैसे चमक रहा है
अपने गुरुर में
सारे संसार में प्रकाश बिखेर रहा है
आएगी शाम
फिर ढल जाएगा इसका गुरुर
चमक तो होगी
परंतु तेरे जैसा कोई उत्कृष्ट नहीं
सत्य है, हां मगर सुकून बहुत होगी ।।-