दिन गुजर जाता है,
रात बीत जाती है,
जिनके आँखों में सपने जागते हैं,
उनको नींद कहाँ आती है,
दूसरों की कामयाबी लगती बहुत छोटी है,
खुद करने पर साँसे फूल जाती है..!!
-
पर किताब का लिखा हर पन्ना भी मैंने है..!!
Engineering ... read more
रोज तेरे-मेरे दरमियाँ एक अधूरी बात छोड़ जाता हूँ,
इसी बहाने दूसरे दिन बात करने का मौका तो मिलता है..!!-
Roses are red,
Violet are blue,
Today work like hell,
So tomorrow your life go well...!!
-
मुझसे,
मेरी आम-सी जिंदगी में खास हो तुम,
तुम्हारे होने से हूँ तीव्र मैं आग-सा,
तुम्हारे ना होने से बुझी हुईं राख हूँ मैं..!!
-
बिना मतलब के
लोग गैरों से भी बात नहीं करते,
अपनों को भी वो याद किया नहीं करते,
यू तो साथ देने का वादा किया करते हैं सब,
लेकिन मुसीबत में वो साथ दिया नहीं करते..!!
-
अन्याय सहा जाये,
कब तक देख के सब मौन रहा जाये,
सुना है...किसी के दबाव में जी रहे हो तुम,
क्यु ना आपस में ही कुछ कहा जाये..!!
-
इजाज़त लेकर इश्क़ करे,
तो ये इश्क़ नही व्यापार होगा,
मुसीबत देखकर रास्ते से हटे,
तो जीना ही बेकार होगा..!!
-
समय समय की बात है,
अपना भी समय आएगा,
आज दिखाते हो ना ताकत तुम,
फिर घुटनों पर तुम्हें भी लाऊँगा..!!
-