दिल रोज पूछता है तेरे बारे में,
मैं रोज कहता हूं बस आती होगी..!-
The one who quietly took every storm upon himself to protect others is no longer here…
and today, even the sky broke down, as if mourning a silent guardian…❤️-
मैं औक़ात से कुछ भी नहीं लेकिन,
औक़ात वालो को औक़ात दिखाने में समय नहीं लगाता!!-
यूँ तो बरसो तेरे कहने पर भी ना बदले रास्ते मैंने,
एक मैं आज हूँ की तुझको देखू तो कदम पलटके रख देता हूँ…!!-
तुझको देखू तो बेचैनी से सहम जाता हूँ,
गर करूँ अनदेखा तो खुदपर मलाल आता है…!!-
दिलसे उसकी तस्वीर हटानी है,
इस बार मुझे अपनी चलानी है…
यू ही चश्मा लगाए नहीं फिरता मैं,
ये कमजोर नज़रे उसकी निशानी है…!!-
तेरे लिए लिया तौफा जो तूने ना लिया…
मुझे वो तौफ़ा, तुझसे खुदको दिया लगता है….।
-
मैं हूँ की, खुदको भूल बैठा हूँ तेरी खातिर…
एक तू है, जिसको मेरे जन्मदिन के सिवा कुछ याद नहीं…!!-
यूँ तो मैं ख़ुश था की मेरा जन्मदिन है…
तेरा एक मेसेज क्या आया ‘Happy Birthday’
मैं रोज़ मरा की ज़िन्दगी की तरह फिर उदास होगया…!!!-