अर्ज़ किया है....
अजी ऐसे ना मुस्कुराए, दिल की दास्ताँ को जरा खुल कर बतलाए।
आपके मुस्कुराने से दिल ठहर जाते है,
बिछड़े जमाने के रंग उभर आते है।
यू क्या जिंदगी मुसीबत कम संग लाई है,
अरे! दुहाई है, दुहाई है, दुहाई है...
.... थोड़ा कम मुस्कुराए।-
यूँ तो फैसलों से फ़ासला कम हुआ,
हर सितारे से आसमाँ बुलंद हुआ।
हम बैठे यूँ चाँद से किनारे पे,
अब समंदर से बेगाना कुछ कम हुआ।-
यूँ मोहब्बत के झरोखों से मुस्कुराता जहां देखा,
जब झरोखा टूटा तो अक्स में खुदा देखा।-
In life when, facing adversaries, you give up on reasoning and logical thinking, only than you allow the life to show you "MIRACLES".
-
जो यूँ सितारों से चमकती है ?
यूँ परखता है मिज़ाज़ इसका,
जिससे दिलों की धड़कन बहकती है।-
When tomorrow is a lie,
and yesterday begins to feel like the truth,
Than tune in with the melody of the present.-
In this world it's better to be selfish,
Except for that one person,
For whom you want give everything,
That world failed to give....
To be seen as a "HUMAN".-
यूँ बेहक्ति श्वास ले, इस अधीर जीवन का साथ ले,
हम महकती ओढ़नी से तुझे सजीवन लाएंगे।
यूँ धरा से काट के, कुछ पवन से माँगके तुझे नवीनतम पाएंगे।
यूँ धड़कती है धरा अग्नी जीवन सार ले,
आज फिर एक बांड पर उसको सजोन् कर लाएंगे।
यूँ बदलते मौसमों के रंग तुझे दे जाएंगे,
यूँ धड़कते श्वास से एक फूल बन कर जाएंगे।-
यूँ दिल की दस्तक को भुला सा दिया है,
यकीन मानों यारों किसी ने गुमाँ सा दिया है।
अगर ये गुमाँ हमें जिंदगी ना देती,
यूँ महकते हम रंगीन दिलों की जान बन यूँ आसमां में जैसे सुला सा दिया है।-
If we dwell with beasts,
We also dwell with angels.
Let's give angels one chance.-