PIYUSH ANAND(doctor)   (MasterGland-पीयूष ग्रंथि)
65 Followers · 40 Following

Always 😊
MBBS
Darbhanga Medical College
Insta - @dr_piyush_csk
Joined 18 February 2018


Always 😊
MBBS
Darbhanga Medical College
Insta - @dr_piyush_csk
Joined 18 February 2018
16 FEB AT 22:13

नागालैंड में तेरा ऑफिस होगा, और मैं नागालैंड का मेडिकल ऑफिसर,

जिन गलियों में तेरा आशियाना होगा, घूमुंगा मैं बन के तेरा लवर।।

वो भी क्या रात होगी, जब बहेगा अपने प्यार का सागर,

इन्हीं वादियों में बसा लेंगे, अपनी कश्तियों का नया घर।।

-


14 JUL 2024 AT 21:04

मैं वो औरत हूं जो खुद के पैसे पर ऐश,
पति के पैसे में अपना कैश मांगती हूं!!

मैं वो औरत हूं जो मेट्रो में सीट और बस में फ्री टिकट मांगती हूं,
जिंदगी में पुरुष के बराबर अपना हक मांगती हूं!!

मैं वो औरत हूं जो पढ़ा लिखा पति मांगती हूं,
खुद पढ़ लिख लूं तो अपने ही पति को निठल्ला मानती हूं !!

मैं वो औरत हूं जो बेटे के लिए संस्कारी बहू,
बेटी के लिए सास बिन ससुराल मांगती हूं!!

हां मैं वो औरत हूं जो दहेज को गलत,
और Alimony पर अपना हक मानती हूं!!!!

-


3 JUN 2024 AT 12:42

Drugs and it's classification continuously says to me......
.
यू लफ़्ज़ों से ना कर मेरे किरदार का फैसला ,

तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकीकत ढूंढते ढूंढते!!

-


22 DEC 2023 AT 7:23

किसी किसी को इस तरह भी खुशियां मिलती है,

प्यासों को एक बूंद पानी नहीं मिलता,

और समंदर में जाकर नदियां मिलती है!!

-


3 DEC 2023 AT 20:51

काश हम साथ होते, तो क्या बात होती,
एक शहर में होते तो जज़्बात होती!!
रिश्तों में मुलाकात होती है जरूरी,
वरना दूर रहकर क्यों बर्बाद होती!!

-


19 OCT 2023 AT 0:18

खुदा किसी को किसी पर फ़िदा ना करें,
फ़िदा करें तो फिर कयामत तक उसे जुदा ना करें।
ये माना की कोई मरता नहीं किसी की जुदाई में,
परंतु जी भी कहां पाता है तन्हाई में!!

-


20 SEP 2023 AT 22:52

नींद से क्या शिकवा,
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है,
जो‌ मुझे सोने नहीं देता।।

-


10 JUL 2023 AT 13:37

तुम दिल मांगोगे, हम दिलों-जान देंगे,

तुम पनीर मांगोगे, हम साथ में नान देंगे,

स्पाइडर-मैन चाहोगे, हम शक्तिमान भी देंगे,

तुम हमें SDM बनाओगे, हम तुम्हें घर से निकाल देंगे!!

-


5 AUG 2022 AT 21:27

इनकार किया जिन्होंने मेरा वक्त देखकर,

वादा है मेरा ऐसा वक्त लाऊंगा,

मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर!!

-


5 AUG 2022 AT 0:00

कभी कभी प्यार में पास होना भी जरूरी है,

कंधे पर सर रखकर सोना भी जरूरी है।

दूरियां चाहे जितनी भी क्यों ना हो,

दिन में एक बार गले लगना भी जरूरी है।।

-


Fetching PIYUSH ANAND(doctor) Quotes