मेरी शराफत का इम्तिहान न लो
जीत हमेशा अच्छे कर्मों की होती है-
!!समुद्र की गहराई में रहकर समुद्री ख़ज़ाना चुराने वाले दूसरों को जल से डरने की नसीहत दे रहे हैं!!
-
इस मतलबी दुनिया में दीदार करे भी तो किसका
यहाँ तो अपने ही लोग मतलबी ज्यादा मतलबी हैं-
जैसे बहती हवा पतंग को अपने साथ लेकर उड़ती है
वैसे ही गुरु ज्ञान शिष्य को ऊँचाइयों पर लेकर जाता है-
दोहरे चरित्र वालों के चल चरित्र खुलने पर सबकुछ
खो देने के बाद जब वह अपनी ही नजर में गिरता है तब
उसके पास पछतावे के अलावा कुछ और नहीं बचता !!-
बातों के रंग लगाकार दूसरों की छवि ख़राब करने वाले ये क्यूँ नहीं समझते की पानी पडने के बाद रंग उतर जाता हैं और उसकी छवि वैसी ही हो जाती है जैसा वो पहले था. इसलिये लोगों से गुजारिश है कि छवि खराब करने वाले रंगो जगह किसी की मुस्कराहट के लिए होली वाले रंग लगाये.
-
किसी पद पर पदासीन व्यक्ती अगर उस पद की गरिमा को बनाए रखने मे असफल रहता है तो वह व्यक्ती भी नपुंसकता की श्रेणी में आता है!!
-
माँ-बाप झड़ते हुए पत्तों की कहानी सुनाते है हमे अपने आने वाले कल के बारे में समझाते है कैसे संघर्ष कर तूफ़ानों से बचते बचाते पौधे को पेड़ बनाया हमने समय का समय बदल गया नए पत्तों को भार देकर झड़के पत्ता उड़ गया!!
-
समय, संबंध और व्यक्ति को खो देने के बाद
ही ख्याल आता है कि वह कितना जरूरी था-