इतनी बड़ी क्यों दी तुमने मुझे सजा ए खुदा,
एक ही खुशी दी उससे भी कर दिया तुमने मुझे जुदा।
और कोई इम्तिहान ले लेता ए खुदा,
क्यों कर दिया जो खुद से खास था उसे जुदा...
ना जिंदगी रही ना जीने की कोई वजह रही,
मौत थी मंजिल उसके बाद अब वो भी खफा रही।।
ना लबों पर खुशी है ना ही दिल खुशी है,
रूबरू हो गई वो खुदा से, मेरा मिलना बाकी है।।
अब सुनाऊं भी तो किसे सुनाऊं अब यह किस्से में,
यादें हैं, तस्वीरे हैं मौत भी ना रही अब मेरे हिस्से में।।-
Kiilng💀😂myself🗽💀😂laughing
1st cry on 10 october..🙂
I want vitamin “U”😋
I... read more
इतनी बड़ी क्यों दी तुमने मुझे सजा ए खुदा
एक ही खुशी दी उससे भी कर दिया तुमने मुझे जुदा
और कोई इम्तिहान ले लेता ए खुदा..
क्यों कर दिया जो खुद से खास था उसे जुदा...
-
सभी को अपनी अपनी
सेटिंग
की कसम है।
Bio में लिंक है मेरे इंस्टाग्राम पेज
को फॉलो कर दो plzzz
Follow back karunga pakka-
एक एहसास लिख दूं में
गुलाबी होठ ,काले घुंघराले बाल
उसके गोरे लाल गाल लिख दूं में
यह जो लौंडे आशिक बनते फिरते है
मार जायेंगे अगर उसे बवाल लिख दूं मै-
जन्नत से भी बेहतर होगी,
वो शाम
जब तुमसे मुलाकात होगी।
नजारा कितना हसीन होगा,
जब तुम
अपना हाथ मेरे हाथों में दोगी।-
इम्तिहान भी ले लेना जब जी करे तुम्हारा...!!
अव्वल रहे गर , कबूल करोगी इश्क़ हमारा...!!-
मोहब्बत की धुन सुनाओ कोई
नफरतों से ऊब चुका हूं में..
तीर निकालो यार दिल से
आज फिर उससे मिल चुका हूं में।।-
तुम्हें इश्क था,
हमें बताया क्यूं नहीं..!!
जज़्बात दिल में दबे थे,
हमें जताया क्यूं नहीं..!!-