बस दो लाइन कहूंगा
प्यार किया नहीं जाता
वह तो हो जाता है
और प्यार को कभी छुआ नहीं जाता
रूह से महसूस किया जाता है-
दुःख
जीवन के सफ़र में दुःख आपका सबसे बड़ा साथी होता हैं..
क्योंकि खुशी तो कुछ पल के लिए आती है
दुःख हमेशा साथ रहता है ...!-
एक गरीब इंसान के सर से टपके हुए पसीने की क़ीमत..
दुनियां का कोई इंसान नहीं लगा सकता हैं..!-
सच
कहते हैं दर्द नहीं मिटता..!
अरे पागल जब चोट के निशान भी मिट जाते है
वो तो दर्द हैं..!
-
जिन्दगी की कहानी है....
जब तक जिन्दगी है तब तक हमको चलना है
जिन्दगी हमको कहा ले जाती हैं बस यही हमको देखना है....।।-
जिन्दगी की तन्हाई में कुछ इस तरह उलझ गए हम
न कुछ सोच पा रहे
न कुछ कर पा रहे हम-
जिन्दगी के सफ़र में ...
अगर कोई हमसफर कुछ ही पल का साथ दे दे
तो उसी पल में ही इंसान अपनी पूरी जिन्दगी जी लेता है...।
-
अगर आप अपने मन पर काबू पालो तो
सारे जहां का शोर भी शांत ही लगने लगता है
मन की शांति ही सारे जहां का शोर ख़त्म कर
सकती है....।
मन हैं शांत तो सारा जहां है शांत-
जब आप उस इंसान से दूर होते हो
जो आपके जिन्दगी में सबसे जादा मायने रहता है
तब जिन्दगी की पहेली समझ में आती है...।
जिन्दगी क्या है...-