ऐसा लगता है कि मैं लोगों पर ज़बरदस्ती कर रही हूँ, लेकिन एक बार आप खुद को मेरी जगह रखो, आप भी वो नहीं कर पाते जो मैं कर रही हूँ।.. सब्र की परीक्षा है... देखते हैं क्या होता है।
-
इंसान दो समय सच बोलता है एक शारब के नशे में दूसरे गुस्से में.. दोनो ही बार बोली गई बातें सीधी दिल से होती है.. इससे भुलना आसन नहीं...
-
कुछ लोगो से बात करना एक चैलेंज होता है... ऐसी स्थिति में शांत रहना ही बेस्ट मेडिसिन होती है... ताकि आपको रिएक्शन ना फेस करना पड़े...
-
Even on explaining to a person that something is not liked by you.. they repeat it.. Then its better to be SILENT than expecting a change from the person.
-
यहां तक कि किसी व्यक्ति को यह समझाने पर भी कि कोई चीज आपको पसंद नहीं है.. वे उसे दोहराते हैं.. फिर उस व्यक्ति से बदलाव की उम्मीद करने से बेहतर है कि चुप रहना।...
-
वे कहते हैं कि जब पति घर आए तो पत्नी को गर्मजोशी और खुश चेहरे के साथ उसका स्वागत करना चाहिए...क्यूंकी वो दिन भर काम करके थक जाता है.. तो उससे खुश ऱखना तुमहारी जिम्मेदारी है. .. पर उस पत्नी का क्या जो दिन भर लगी रही परिवार की सेवा करने में या ऑफिस के काम में ...उसका मन क्या चाहता है??.एक महिला भले वो कामकाजी महिला हो या होम मेकर उससे भी थकावत होती है. .उसका भी मन करता होगा न की जब वो घर आए या उसका पार्टनर घर आए तो उससे क्वालिटी टाइम मिले.. सोच दो तर्फा होनी चाहिए.. क्यों हैं ना???..
-
कुछ पल जिंदगी में ऐसे होते हैं जहां जीवन साथी का होना अनिवार्य है , अगर तब वो ना हो.. या होकर भी ना होने के बराबर हो तो वो रिश्ते में उमर भर की कसक रह जाती...
-
किस्मत ऐसे जाम हुई पड़ी है साला कुछ करो या नहीं करो.... रायता फलता ही है...
-
सब कुछ कितना अस्थाई है
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं
कौन सी डोर कब टूट जाएगी
सब्र की जरूरत होती है
यहां साँस वैसे सभी की एक दिन टूट जानी है
खुल के जी ले तू आज जिंदगी
आज इस पल में ही
दूसरे पल हो क्या पता नहीं
अपने दिल की खुवाईशसे तू कल पर छोड़ना नहीं
हर तमन्ना पूरी कर ले तू आज अभी यहां ...-
कुछ लोग जिंदगी में इतना भार लेके चलते हैं की.. जिंदगी की छोटी छोटी खुशियों से दूर रह जाते हैं..!
-