मुद्दा होता है “सही क्या है”,
और लोग “सही कौन” पर उलझ जाते हैं।।-
Pinku choudhary
25 Followers · 1 Following
Joined 9 November 2023
10 JUL AT 15:32
SAD STORY लगाई सोचा लोग कहेंगे क्या हुआ,
लेकिन यहाँ पर सब बोल रहे हैं, SEND ME, SEND ME !!
दुनिया बहुत दुखी हैं रे बाबा..!! 😂💔😢💯-
10 JUL AT 14:21
कहीं ना कहीं हम दोनों भी धोखा खा गए
मैंने तुम्हें पूरी दुनिया से अलग समझा…….
और तुमने मुझे दुनिया जैसा समझा……🥺💔-
10 JUL AT 11:32
रहमत-ए-गुरु से बन जाती है, पतझड़ भी बहार,
आशीर्वाद इलाही पाकर के, मिट जाते गमों के पहाड़,
बदल देता तकदीरों को, गुरु ऐसी रूहानी शक्ति है,
सर्वोच्च है गुरु का नाता, सबसे ऊंची गुरु की भक्ति है।-
10 JUL AT 10:45
तेरी नीयत ही नहीं थी रिश्ता निभाने की,
वरना मैंने तो तेरे सामने झुक कर भी देखा था…!!-
9 JUL AT 22:37
जिंदगी कहीं ज्यादा खुशहाल होती
अगर हम 80 साल के पैदा होते
और धीरे-धीरे 18 की तरफ बढ़ते..।"-
9 JUL AT 15:28
ज़रूरी नहीं की
अच्छी बातें करने वाला,
हर इंसान अच्छा हो,आजकल
साज़िश रचने वाले भी बहुत मीठा बोलते हैं…
-