Pinki Tripathi   (meri rachnaye)
264 Followers · 2 Following

kalam meri zubaaan
Joined 10 February 2021


kalam meri zubaaan
Joined 10 February 2021
21 HOURS AGO

ये तो वक्त बताता है
Pinki Tripathi






-


14 MAY AT 13:05

एक बार पकड़ ले हाथ तो फिर न छोड़े कभी
महज़ बातों में उलझाते नहीं है हम
यकीं ना हो तो आज़मा लेना कभी
Pinki Tripathi

-


14 MAY AT 13:04

एक बार पकड़ ले हाथ तो फिर न छोड़े कभी
महज़ बातों में उलझाते नहीं है हम
यकीं ना हो तो आज़मा लेना कभी
Pinki Tripathi

-


14 MAY AT 12:11

तलाश रही खुशबुओं की उम्र भर
पर रुलाने के लिए उम्र भर
वह आंखों में अश्क दे गया
Pinki Tripathi

-


13 MAY AT 19:18

कर लिया
तो फिर क्या तोड़ना जरूरी था?
तेरे लिए यह एक खेल था
जो खेलना तेरे लिए जरूरी था
फिर खेल में तूने हमें हराया
अपनी जीत को क्या जताना जरूरी था
पर तेरा खेल मेरे दिल से खेल गया
अब यह बात तुझको बताना जरूरी था
Pinki Tripathi

-


12 MAY AT 17:10

हूं मिट्टी का
कि जरा सी ठोकर से
टूट जाएंगे
यकीं हो जाएगा उस दिन
तुझको भी
अपनी ठोकरों पर
तुझको जिस दिन ले आएंगे
Pinki Tripathi

-


18 DEC 2024 AT 7:41

नज़र सदा लक्ष्य पर रखो
Pinki Tripathi

-


11 DEC 2024 AT 15:07

किसी का होने के लिए खुद को मिटाना पड़ेगा
Pinki Tripathi

-


8 OCT 2024 AT 14:21

वफा करते-करते न जाने कब बेवफाई नाम हो गई
जिंदगी कभी हुई सोचने को मजबूर,कभी हैरान हो गई
PinkiTripathi

-


26 SEP 2024 AT 17:14

मुस्कुराहटों का
चेहरों पर फिर यूं खिलना हो
भले मिले हम बरसों बाद
पर सदा मिले हम जैसे
बस अभी-अभी का मिलना हो
Pinki Tripathi




-


Fetching Pinki Tripathi Quotes