तेरी मोहब्बत से...
रिहाई किसे चाहिए,
तु बांध ले बंधन में...
तुझसे जुदाई किसे चाहिए।-
inspired by writer❤️jhum(jugni)❤️
second account✍️Tera ishaq❤️
सांँपों में ज़हर खोजा मैने मुझे ज़हर न मिला
बिन जहरीले इंसानों का कोई शहर न मिला
मंज़िल की तलाश में मैं दिन भर भटकता रहा
मिला सब मुझे बस सुकून का पहर न मिला।-
आज सुबह से आँखो में एक नमी सी है
तेरे बगैर चाय में एक कमी सी है!!
-
ख्वाहिशों को दिल के ,
दरवाजों में जरा़ बंद तो कीजिए,
फिर देखियेगा
जिंदगी कितनी खुली खुली लगती हैं।-
चाय सी तासीर है मोहब्बत की,
हड़बड़ी में जला देगी ,चुस्कियों में मजा देगी ।
-
A successful man is one who can lay a firm foundation with the bricks others have thrown at him.
-
जो दूसरों की जिंदगी से खिलवाड करते है
हर जगह अपनी नाक घुसाकर उनका जीना हराम करते है
उन्हें पछतावा क्या होगा और क्यूँ होगा
जो किसी की इज़्ज़त तार तार करते हैं
-
इशारों में बातें घुमाया ना करो
दिल की बातें ऐसे छुपाया ना करो
ज़िंदगी है छोटी,वक्त बहुत कम
चुप रह कर इसे और ज़ाया ना करो-
ਤੁਸੀਂ ਉਦੋਂ ਤੱਕ ਅਮੀਰ ਨਹੀਂ,
ਜਦੋਂ ਤੱਕ ਤੁਹਾਡੇ ਕੋਲ਼
ਕੋਈ ਅਜੇਹੀ ਚੀਜ਼ ਨਾ ਹੋਵੇ,,,
ਜਿਸਨੂੰ ਦੌਲਤ ਖਰੀਦ ਨਾ ਸਕੇ।-