भाई 💞
शब्द बहुत छोटा सा है मतलब बहुत है
एक बहन से पूछो उसका भाई उसके लिए क्या है
घरवालों से पूछो क्या जिम्मेदारियां होती है उसपे पूरे परिवार की उम्मीद जुडी होती है उससे
भाई छोटा हो या बड़ा बहना उसके साथ महफूज़ महसूस करती है...
वालिद के बाद सब कुछ वही होता है परिवार में..
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
____ कोई अपना था ____ आज बदल गया
सारे महफ़िल वो हमें बदनाम करता है
अकेले अकेले में मुझसे बात करने की कोशिश करता है !
लोगो का नाज़रिया बदल कर मेरे लिए
वो खुद को मेरा हमसफर कहता है !
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
खुददारी
मैं खुद की नज़रो में गिर गया हूँ...
और क्या चाहिए आप को...
आप खुददारी की बात करते
हो ...
किस दुनिया में जीते हो
हर रोज़ रिश्ते बदलते हो...
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
खुददारी
मैं खुद की नज़रो में गिर गया हूँ...
और क्या चाहिए आप को...
आप खुददारी की बात करते
हो ...
किस दुनिया में जीते हो
हर रोज़ रिश्ते बदलते हो...
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
रातें
वो रातों को नींद का ना आना
वो तेरे याद में खोये रहना
बस बेचैन हो कर रोना...
वी धीरे धीरे वक़्त का गुज़र जाना
वो रातों को नींद का ना आना
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
क्या सोचते है लोग हमें उससे फर्क नहीं पड़ता है____!
हम कुछ नया करने चले तो सब को फर्क पड़ता है______!
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
तड़प.....
शब्द सिर्फ 3 अक्षर का है..
तड़प उससे पूछो जिसकी जान निकल रही है
तड़प क्या होती है उससे पूछो जिसकी अब सिर्फ यादें ही बाकी है
......
ज़िन्दगी में...
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
وَتُعِزُ مَن تَشَاء وَتُذِلُ مَن تَشَاء
( Watu Izzu Man Tasha Watu Zillu Man Tasha ).
Allah's Farmate Hai: (Tu Jise Chahe Izzat De, Aur Jise Chahe Zillat De)
(वतु इज्जू मान ताशा वतु ज़िलु मान ताशा)।
अल्लाह फरमाते है : (तू जिसे चाहे इज़्ज़त दे, और जिसे चाहे ज़िलत दे)
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
وَتُعِزُ مَن تَشَاء وَتُذِلُ مَن تَشَاء
( Watu Izzu Man Tasha Watu Zillu Man Tasha ).
Allah's Farmate Hai: (Tu Jise Chahe Izzat De, Aur Jise Chahe Zillat De)
(वतु इज्जू मान ताशा वतु ज़िलु मान ताशा)।
अल्लाह फरमाते है : (तू जिसे चाहे इज़्ज़त दे, और जिसे चाहे ज़िलत दे)
#meri_kalam_se📝✍️✍️-
एक और साल गुज़र गया....!
एक हवा का झोंका आया और यह साल गुज़र गया..
आने वाले वक्त में सब कुछ ठीक ही चाहिए!
बस तू एक वही पुरानी वाली चाहिए!
लम्हा सा लगा था जिंदगी को और यह साल गुज़र गया..
#meri_kalam_se📝✍️✍️-