Day by day all my desires are getting exhausted, neither does my heart want to enjoy anything nor go anywhere.😌
-
🐕 Dog lover ❤️
My 2022 Resolution is_💞
I will just go with the flow of life and don't expect or complain to anyone, because if there is an expectation from someone and if you have to complain for it, it can never be fulfilled.
So let it be and enjoy your present.❤️-
जिंदगी का फलसफा यूंही गुज़रना है,
कुछ लोगो से सीखना है,कुछ उन्हें सीखा जाना है।-
एक ख्वाहिश थी की दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो जाए,
इस चक्कर में दिल की हर ख्वाहीश अधूरी ही रह गई ।।-
जिंदगी की खताओं से अनजान हूं,
अंदर से आज कुछ परेशान हूं,
उम्मीदों के भंवर में इस कदर फस गई हूं,
की शायद खो चुकी अपनी पहचान हूं।।
-
11 Dec I'm writing here this date bcz I don't want to forget this date.
-
मैं रो न दूं इस डर से उसने गले नहीं लगाया,
लगा लेता तो शायद रोती तो फूट कर,
पर आगे को जिंदगी सुकून भरी होती ।।-
कुछ रिश्तों को आज़ाद ही छोड़ देना बेहतर है,
आपका साथ पसंद होगा, तो खुद ही लौट आयेंगे ।।-
*असली खुशी*🙂
वो है, जो मां पापा को साथ देख के आती है,👪
जब भाई की कोई गलती बहन छुपा जाती है,👫
जब भाभी की चूड़ी पायल घर पे छनछनाती है,🧑🦰
जब जॉय की मस्ती सबको तंग कर जाति है,🐕
जब दुख में भी उसके साथ एक उम्मीद नजर आती है, ♥️
जब सालो के प्यार को मां बाप की मंजूरी मिल जाती है,👩❤️👨
और सफरे जिंदगी यूं ही साथ साथ गुजर जाती है ।☺️-