उसको अब जानें दो राधे..
प्रेम में कोई बंधन नहीं है
अगर वो तुम्हें रुक्मणि के साथ होते हुए भी पुकारे तो समझना
की तुम्हारा कान्हा सिर्फ़ तुम्हारा है ❤️-
मैने किसी बात में नहीं लिया तुम्हारा नाम....
फिर भी लोग मेरे शब्दों को तुम्हारी तारीफ़ समझते रहे 💓❤️-
ये तन्हाई के मारे हुए लोग
झूठे हंसे झूठा मुस्कुराए
और चाहते है एक ऐसा शख्स जो
बाते ना बनाए बस गले लगाएं 💔-
और अब तुम्हारे साथ आखिरी ख्वाहिश यहीं है की .....
जानें अनजाने में हम फिर कभी ना मिले
वो क्या है ना की ....
एक अरसे बाद मैंने फिर से अपने लिए पिंजरा चुना है 🤫💔-
हमारा मिलना तो मुक्कमल नहीं हुआ
मगर यकीं करो.....
सफर - ए - मोहब्बत कमाल की रहीं हमारी ❤️🤫-
जानती हूं कि ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी
पर....
तुझे मन्नत में मांगते रहना अच्छा लगता है-
मैं...
पूरे ज़माने का अल्हड़ पन समेटे हुए
नदी सी चंचल हुआ करती थीं
हमारा यूं साथ छूटना मुझे समुंद्र जितना शांत कर गया-
सुनो....
प्रेम प्रस्ताव में देते होंगे सब गुलाब 🌹
लेकिन मैंने दिया है मोरपंख 🪶🦚
ताकि कभी ना मुरझाने वाला
उस मोरपंख की भांति अपना प्रेम ❤️
जो सदा दोनों के हृदय में जीवित रहे 🤞-
When I cried for you for the first time ♥️
I realized the meaning of love in very unique way 🤗-
प्रेम की शक्ति देखिए जनाब
पूरे गोवर्धन पर्वत को छोटी ऊंगली पर उठाने वाले माधव .....
राधा के प्रेम में बंसी दोनो हाथों से उठा कर बजाते हैं ❣️💞🙏-