Pihu   (Pihu)
62 Followers · 6 Following

read more
Joined 20 February 2020


read more
Joined 20 February 2020
28 JUL AT 2:43

"Value"

The same brick in a terrace or a foundation holds different values -that's the essence of worth.

"Everything is replaceable, but how hard it is to replace you defines your true value."

-


26 JUL AT 3:12

चिड़िया से पूछो, जो पिंजरे में बंद है
लोहे के डिब्बे में, कहां उसको सुकून है

चलो डिब्बा लोहे से बदल कर सोने का कर दे
पर क्या वो उसकी इच्छाओं के अनुकूल है
जो पर दिए उसे फैलाने को,
वो उसे बांधने पर मजबूर है

कहते हो तुम प्यार उसे
पर फिर क्यों वो गमगीन है
देते तो हो तुम चारा उसे
पर क्या उसको इसकी भूख है

कुचल कर उसके सपने
क्या तुम्हें वो मंजूर है
हो वो भी खुश, उड़े वो भी गगन में
क्या इतना सा उसको खुद पर हक नहीं है

-


26 JUL AT 3:01

मुझसे भी
मैं कोई भगवान तो नहीं
पर इसका मतलब ये भी नहीं
की मैं ही गलत हूँ

-


13 JUL AT 3:03


छोड़कर दुनियादारी
खुदसे मिलने को बुलाती है
बताती है सही गलत
और हटाती है पर्दा,
नकाबपोश चेहरों से
फिर अपने आंचल में,
धीरे से सहलाती है
करके झूठ, फरेब, क्रूरता से दूर
एक मीठी सी नींद दे जाती है

-


13 JUL AT 2:55

That colour reflects others,
And gets filthy without even a touch.
Some describe it as a symbol of peace,
But for me, it is a mixture of feelings.
Sometimes, it looks sorrowful,
At other times, like joy tied with strings.
It is the father of colours,
Yet acts like someone’s child,
Who just wants to play with others.

-


28 MAR AT 20:06

कि उन बचपन की यादों को याद करे
जब बेवजह हस्ते हस्ते रात गुजारा करते
वो खुशी अब कहां बत्ती जाने की
जो बचपन में खेल का दुगना मजा करती थी
अब फुर्सत कहाँ जमाने की सोचने से
शायद वही उम्र थी बेपरवाह जीने की ..

-


7 FEB AT 3:18

क्यों मैं गुलाब चाहूँ,
जब मेरे पास तू है
क्यों मैं किसी और की महक लूँ,
जब मेरे पास तू है
क्यों मैं काँटे चुनों,
जब तेरा हाथ साथ है
क्यों मैं किसी मूक को दर्द दूँ,
जब तुझमें सुकून है

-


21 JAN AT 3:28

पतंग की डोरी जो उसे बाँधे रखती है
वही उसके आकाश में उड़ने का कारण बनती है
फर्क है तो सिर्फ़ दृष्टिकोण का

-


21 JAN AT 3:24

कभी भी एक इंसान दूसरे को पूरी तरह नहीं समझ सकता
हर इंसान की अपनी सीमा, वातावरण व दृष्टिकोण होता है
जो उसकी समझ को सीमित करता है

-


21 JAN AT 3:20

क्यों चाहिए हमें कोई अपनी भावना बाँटने के लिए
क्या हम पूर्ण नहीं अपने आप के लिए

-


Fetching Pihu Quotes