आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..!!
Happy Republic day
-
cause someone to laugh,
but my pain should not be the cause of
someone's pain read more
कुदरत के फैसले पर कभी शक
मत करना
अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा!-
Online तो सब होते हैं
पर Massage वही करता हैं
जिसकी Life में आप
Important होते हों-
डाली से टुटा फूल फिर से लग नही
सकता हैं मगर डाली मजबूत हो तो
उस पर नया फूल खिल सकता हैं...
उसी तरह जिंदगी में खोये पल को
ला नहीं सकते मगर हौसलें व विश्वास
से आने वाले हर पल को खूबसूरत
बना सकते हैं...-
जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें-
मां-बाप की कमी को कोई बाँट नहीं सकता और ईश्वर भी उनके आशीषो को काट नहीं सकता विश्व में किसी भी देवता का
स्थान दूजा है मां बाप की सेवा ही सबसे
बड़ी पूजा वो खुशनसीब हैं, माँ- बाप जिनके साथ होते हैं
क्योंकि माँ- बाप के आशीषो के हजारों हाथ होते हैं..-
रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं;ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते है
-
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expirey Date नहीं होती..!-
दीपक में रोशनी, रोशनी में प्रकाश,
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,
पटाखों का शोर, दीयों की कतार,
विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार
Happy Dhanteras 2021
@_jay_shre_krishna_-
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
jai mataji
_jay_shre_krishna_-