क्या करोगे दे कर फूल और प्यार के खत
मोहब्बतें ही हमें रास गर नहीं आती-
Phalak Rakesh
(Phalak Rakesh (Pikachu⚡))
504 Followers · 9 Following
Instagram - @phalakrakesh_ ❤️❤️
💖 Pika Pikaaa 🙌
💖 Doctor 💉💊
💖 Published Writer ✒
💖 Sing... read more
💖 Pika Pikaaa 🙌
💖 Doctor 💉💊
💖 Published Writer ✒
💖 Sing... read more
Joined 20 November 2016
6 OCT 2024 AT 1:08
6 SEP 2020 AT 22:21
साँस लेना अज़ाब करते हो,
आप बातें खराब करते हो,
है गवारा नहीं हमें जो कुछ,
आप वो बे-हिसाब करते हो,
अब तो आंखें भी खोल दी मैंने,
अब भी घर में चराग़ करते हो,
कोई सहरा-ज़दा नहीं हूँ मैं,
मुझ को तुम क्यों सराब करते हो?
देख कर कोई भी न पहचाने,
ऐसे रुख पर नकाब करते हो,
सोच लो 'गर सितम करें हम भी,
आप जैसे जनाब करते हो ।
- फ़लक राकेश ❤️-
19 JUN 2020 AT 17:56
सुन मिरे मदनो तिरा कूसूर नहीं
पेहले सी मैं ही मय-ए-नूर नहीं
- फ़लक राकेश ❤️
-
2 MAY 2020 AT 18:02
कह दूँ अगर दो शब्द तो शायर बुलाते हैं
वरना हमें तो सब यहाँ कायर बुलाते हैं-
22 JUN 2019 AT 23:32
Better invest your time on yourself ,
Rather than on your mobile phone !-