कभी कभी लगता है कि
तुम अपनी बाहो में भर लो
ना कोई बातें ना कोई शिकायते हो
ना कोई अपेक्षा ना महरूमी हो
तुम्हारा पास होना ही मुझे एहसास दिलाए
तुम हो और रहोगे हमेशा यूँही
क्योकि कुछ रिश्ते कहकर नही
खामोश रहकर ही जुड़ जाते है
-
मुझे तुम्हारी बाँहों में छिपा लो
जहाँ कोई दर्द की गुंजाइश ना रहे
मेरी ख़ामोशी की चीख को
अपनी मोहब्बत की ठंडक में भर लो
मौत भी गर आए तो मेरी आँखें
आखिरी बार सिर्फ तुम्हे देखकर ही
सुकून से बंद हो पाए-
तुमसे वैसी मोहब्बत नही है
जिसमे तुम्हे सिर्फ मेरे होकर ही रहना है
तुमसे वैसी मोहब्बत नही है
जिसमे तुम्हे किसी बंधन में बाँधकर रखना है
तुमसे मोहब्बत बेशुमार करते है
तुम्हे खुश देखना ही मेरी मोहब्बत की पहचान है
तुम्हे ख्वाहिशों को उड़ान भरते देखना है
यही मेरी मोहब्बत ने दुआ मांगी है-
कुछ गम सह लेंगे हम
तुम साथ निभाना
ज़िन्दगी के कठीन राह पर
तुम छोड़के ना जाना-
ना रूकेंगे हम
पलटकर ना देखेंगे हम
जितने भी बाधाएं आए
हमारी आत्मविश्वास की हद नही
जो सही लगे वही करेंगे हम
हमारी अधूरे सपनों को
हकीकत बनाएंगे हम
हमारी सोच की हद नही
हर वह कठीन दीवार तोड़ेंगे हम
जो पैरो की जंजीर बने
हर वह राह पर चलेंगे हम
जो मंज़िल तक ले जाए
जीवन की संघर्ष में
सुकून के पल ढ़ूढ लेंगे हम
हार को भी अपना लेंगे हम
हमारी इरादों की हद नही
-
दिमाग से नही दिल से किया था जब परख
प्यार में बेवफाई नज़र आया तब एक झलक
वादे किए थे प्यार में प्यार के लिए
दिल तोड़ दिया उसने बिना कोई झिझक
पहले प्यार में जी नही सकता वो मेरे बिना
अब साथ जीना उसे मंज़ूर ना था
इतना प्यार दिया कि खुद को भूला बैठी
उसकी खुशी में मैं खुश रहने लगी
उसका बदलना मुझे लगा अजीब
दिल ने कहा एक बार परख अपना नसीब
झूठा सच जब सामने आया
पैरो तले ज़मीन फिसल गया
खामोश थे लब अश्क बाते करने लगी
मेरी आंखे चीखकर पुछ रही थी आखिर क्यों
हाँ परख ने प्यार का फरक समझा दिया
मैंने दुनिया छोड़ दिया प्यार के लिए
उसने छोड़ दिया प्यार को दुनिया के लिए
-
खालीपन सा है ज़िन्दगी में
प्यार की परछाई भी नही रही मेरे लिए
दिल में जज़्बात है भरी
पर किसे कहे कोई सुनने वाला है नही
सहानुभूति की ज़रूरत नही
एक दोस्त चाहिए जिससे
दिल की बात कहकर थोड़ी सुकून मिले
यह सोचकर चलो कोई तो है सिर्फ मेरे लिए-
ज़िन्दगी का वर्णन सारांश में किया नही जाता
कुछ खट्टी कुछ मिठी यादों में जिया नही जाता
ज़िन्दगी खुबसूरत लगने लगती है जब
हमे मोहब्बत का एहसास होने लगती है
दिल के जज़्बात सारांश में कहा नही जाता
दिल के एहसासों को पैसो से तोला नही जाता
मोहब्बत बस मोहब्बत होती है
चाहे वो हमे मिले या किसी और की ज़िन्दगी बने
हम मोहब्बत करते रहेंगे जब तक सांस चलते रहेंगे
बिना कोई आशा के बिना कोई उम्मीद किए
ज़िन्दगी में दर्द मिलेंगे ढेर सारे
दर्द का समय लंबी होती है
खुशी तो बस आते ही गायब हो जाती है
हम आज में विश्वास रखते है
जो हो गया उसे हम बदल नही सकते
आने वाला कल को पूर्वानुमान नही कर सकते
आज में जीओ क्योकि आज को हम
सकारात्मक सोच से दर्द का नाश कर सकते
ज़िन्दगी मोहब्बत और दर्द जुड़ी है
ज़िन्दगी मोहब्बत और खुशियां बाहें फैलाए खड़ी है
हम किसे चुनते है उसपर ज़िन्दगी का प्रवाह निर्भर करते है
सारांश में जीवन बिताया नही जाता
पर हर चीज़ की शुरुआत और अंत तय है
-
I miss you everyday
I think of you every moment
I want to hold you in silence
Only hearts will speak
Our lips sealed
Our souls will feel the happiness-