रेत से महल बनाना चाहो अगर ,
तो समन्दर की लहरों से दूर ही बनाना ।
कि ये जो लहरें हैं समन्दर की ,,
तोड़ देतीं हैं बहा देतीं हैं ,
टिकने नहीं देतीं हैं किसी का रेत महल ॥-
Tea lover☕♥
Pluviophile🌧🌧🌩❤
Selenophile🌛♥
Tree lover🌳🌲🌱🌿🍃
शायरियाँ ❤✍... read more
जिस ग़ज़ल को कभी गुनगुनाया नहीं ,,
उस ग़ज़ल को भूल जाने का ख़ौफ़ है ।
जिस हाथ को कभी थामा नहीं ,,
उस हाथ के छूट जाने का ख़ौफ़ है ।
जो ख़्वाब कभी कामिल हुए नहीं ,,
उन ख़्वाबों के टूट जाने का ख़ौफ़ है ।
-
चाँद के लिए कई सितारे हैं आसमान में...
सितारे के लिए एक चाँद के सिवा कोई नहीं..॥-
आरज़ू - ए - ना-सबूर ही रही क़ुर्बत की आरज़ू ,,
फ़ुर्क़त ही लिखी थी तक़दीर में मेरी ।-
जिन्होंने मुझे मेरी हक़ीक़त ही बताई थी ,,
उन्हें मैं अपना दुश्मन कहूँ भी तो कैसे ?-
सुन सको अगर तो सुन लेना
ख़ामोशियों को हमारी ,,
आवाज़ देने की हिम्मत
अब हम जुटा नहीं पाते ॥-
एक तुम्हारे सिवा हर किसी से बातें होती हैं ,,
एक तुम्हारे सिवा किसी और से
बात करने का दिल नहीं करता ।-
हमारी कमी उन्हें क्या खलेगी ,,
उनकी ज़िंदगी में भीड़ हज़ारों की है ।
चाँद को नहीं होती परवाह
जो टूट जाए कोई सितारा ,,
क्योंकि आसमान में सितारों की भीड़ हज़ारों में है ॥-
तुम्हारे ख़ूबसूरत से शहर की सड़कों पर
तुम्हारे साथ कुछ दूर चलना चाहते थे,,
झरने के किनारे बैठकर तुमसे बातें करना चाहते थे,,
कुछ तुम्हारी सुनना चाहते थे,,
कुछ अपनी कहना चाहते थे ।
ज़्यादा कुछ नहीं बस तुम्हारे साथ
एक मुलाक़ात चाहते थे ॥
-
जिन्हें लगता है कि वक़्त की रफ़्तार बहुत तेज़ है ,,
उन्होंने शायद कभी इंतज़ार नहीं किया ॥-