Payal Soni ✍️   (Payal)
275 Followers · 259 Following

read more
Joined 23 May 2021


read more
Joined 23 May 2021
16 NOV 2023 AT 18:16

रेत से महल बनाना चाहो अगर ,
तो समन्दर की लहरों से दूर ही बनाना ।
कि ये जो लहरें हैं समन्दर की ,,
तोड़ देतीं हैं बहा देतीं हैं ,
टिकने नहीं देतीं हैं किसी का रेत महल ॥

-


13 JUL 2023 AT 19:19

जिस ग़ज़ल को कभी गुनगुनाया नहीं ,,
उस ग़ज़ल को भूल जाने का ख़ौफ़ है ।

जिस हाथ को कभी थामा नहीं ,,
उस हाथ के छूट जाने का ख़ौफ़ है ।

जो ख़्वाब कभी कामिल हुए नहीं ,,
उन ख़्वाबों के टूट जाने का ख़ौफ़ है ।

-


2 JUL 2023 AT 20:35

चाँद के लिए कई सितारे हैं आसमान में...
सितारे के लिए एक चाँद के सिवा कोई नहीं..॥

-


3 JUN 2022 AT 0:02

आरज़ू - ए - ना-सबूर ही रही क़ुर्बत की आरज़ू ,,

फ़ुर्क़त ही लिखी थी तक़दीर में मेरी ।

-


14 MAY 2022 AT 1:02

जिन्होंने मुझे मेरी हक़ीक़त ही बताई थी ,,
उन्हें मैं अपना दुश्मन कहूँ भी तो कैसे ?

-


22 MAR 2022 AT 13:32

सुन सको अगर तो सुन लेना
ख़ामोशियों को हमारी ,,
आवाज़ देने की हिम्मत
अब हम जुटा नहीं पाते ॥

-


22 MAR 2022 AT 1:25

एक तुम्हारे सिवा हर किसी से बातें होती हैं ,,
एक तुम्हारे सिवा किसी और से
बात करने का दिल नहीं करता ।

-


12 DEC 2021 AT 1:27

हमारी कमी उन्हें क्या खलेगी ,,
उनकी ज़िंदगी में भीड़ हज़ारों की है ।
चाँद को नहीं होती परवाह
जो टूट जाए कोई सितारा ,,
क्योंकि आसमान में सितारों की भीड़ हज़ारों में है ॥

-


11 DEC 2021 AT 21:31

तुम्हारे ख़ूबसूरत से शहर की सड़कों पर
तुम्हारे साथ कुछ दूर चलना चाहते थे,,
झरने के किनारे बैठकर तुमसे बातें करना चाहते थे,,

कुछ तुम्हारी सुनना चाहते थे,,
कुछ अपनी कहना चाहते थे ।
ज़्यादा कुछ नहीं बस तुम्हारे साथ
एक मुलाक़ात चाहते थे ॥

-


11 DEC 2021 AT 14:39

जिन्हें लगता है कि वक़्त की रफ़्तार बहुत तेज़ है ,,
उन्होंने शायद कभी इंतज़ार नहीं किया ॥

-


Fetching Payal Soni ✍️ Quotes