सच और झूठ,
हकीकत और ख़्वाब,
क्या ही लिखूं इनपर?
सच कहूँ तो खुद को तेरा मान लिया,
झूठ कहूँ तो तूने मुझे अपना मान लिया।
हकीकत देखूं तो तू मेरा न हो सका ,
ख्वाब देखूं तो मैं तेरी हो गई।
सच और हकीकत में मैंने अपने आप को तुझपे कुर्बान किया,
झूठ और ख़्वाब में मैने अपने आप को तेरे साथ मान लिया।-
Payal Gupta
(Payal Gupta...❤)
16 Followers · 8 Following
Maa papa...❤❤❤❤
I love to write..... ❤️
I love to write..... ❤️
Joined 31 May 2019
11 FEB AT 11:48
15 JUL 2023 AT 22:10
कुछ ही पल तो हुए थे, तुझपे दिल आया था,
कुछ ही पल में सारी चाहत टूट कर बिखर गई,
जब पता चली कि तू पहले से ही किसी और का था,
कुछ था शायद तेरे लिए, पर वो सब दब कर रह गई।-
29 JAN 2023 AT 18:33
बहुत दिनों बाद तेरी याद आई आज,
ना जाने क्यूं तुझे न भूल पा रही मैं।-
18 NOV 2022 AT 22:12
यूं तो हज़ार तस्वीरें हैं तेरी, मेरे फ़ोन में,
पर कंबख्त ये आंखे,
तुझे सामने से देखने को बेकरार है।-
7 NOV 2022 AT 20:58
तूने इज़हार किया तो कहता है कि तुझे इश्क़ है,
मैं चुप रही तो कहता है कि वो पत्थर दिल हैं।-
20 OCT 2022 AT 22:57
तु गर खुश हैं मेरे बिना,
तो मैं भगवान से कहूंगी,
कि ऐसा एक पल भी,
न आए हमारे जीवन में ,
जब हमदोनो एक दूसरे के,
आमने सामने हो।-
16 OCT 2022 AT 22:22
हां, माना कि थोड़ी सी नादान हूं मैं,
नादानी में कुछ कह देती हूं मैं,
पर इसका मतलब यह तो नहीं, कि बुरी हूं मैं।-